बेटी नितारा कुमार और उसकी दोस्त के साथ मस्ती करती दिखीं ट्विंकल खन्ना, शेयर किया ये ‘हॉरर वीडियो’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बेटी नितारा कुमार (Nitara Kumar) और उसकी दोस्त का एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

ट्विंकल खन्ना की बेटी का नाम नितारा कुमार है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही बॉलीवुड से दूर हो गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी पूरी तरह से बरकरार है। वह अक्सर अपने ऑपिनियन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया में वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन अक्सर पति और बच्चों के साथ तस्वीरों और वीडियो के जरिए वह अपनी पर्सनल लाइफ को सबके सामने जरूर रखती हैं।

ट्विंकल खन्ना ने बीते रविवार बेटी नितारा कुमार (Nitara Kumar) और उसकी दोस्त का एक वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो के जरिए उन्होंने हॉरर फिल्मों के सीन को रिक्रिएट किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जब बेटी और उसकी दोस्त घर पर हो और आपको हॉरर फिल्मों का सीन रिक्रिएट करने का मौका मिल जाए।

ट्विंकल खन्ना ने यह वीडियो शेयर किया है…

नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज है Typewriter

बताते चलें कि ट्विंकल खन्ना ने वीडियो में हैश टैग के साथ टाइपराइटर (Typewriter) लिखा है। यह नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज का टाइटल है। इसमें पूरब कोहली, पॉलोमी घोष और समीर कोचर मुख्य किरदारों में हैं। सुजॉय घोष ने इसका निर्देशन किया है। सुजॉय को बॉलीवुड का परफेक्ट ‘स्टोरी टेलर’ कहा जाता है। वह सस्पेंस फिल्मों के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं।

सुजॉय घोष थे बदला फिल्म के डायरेक्टर

इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म बदला का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और अमृता सिंह मुख्य किरदारों में थे। फिल्म सुपरहिट रही। शाहरुख खान इस फिल्म के निर्माता थे। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की नेटफ्लिक्स सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood) के प्रोड्यूसर भी किंग खान ही हैं। इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज बेताल (Betaal) को भी शाहरुख ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।

उन्नाव केस पर गुस्से में दिखा बॉलीवुड, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने किए ट्वीट

वीडियो में देखिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच रोमांस मूमेंट…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।