कंगना रनौत पर निशाना साधने के बाद शेखर सुमन पर ट्विटर ट्रोल्स की बौछार

कंगना पर निशाना साधने के लिए शेखर सुमन को ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

  |     |     |     |   Published 
कंगना रनौत पर निशाना साधने के बाद शेखर सुमन पर ट्विटर ट्रोल्स की बौछार
कंगना पर निशाना साधने के लिए शेखर सुमन को ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

पिछले हफ्ते ही कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज़ हुई जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत रहा| फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना ने एक्स लवर्स आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन के बारे में बहुत सी बातों को सभी के सामने खोल कर रख दिया था| जिसकी वजह से बहुत सा बखेड़ा भी हुआ था| इतना ही नहीं बल्कि हृतिक रोशन से जुड़े हुए खुलासों के बाद मीडिया में जैसे हंगामा मच गया|

कल, अध्ययन सुमन के पिता शेखर सुमन ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए उनकी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म सिमरन के बारे में लिखा , “इतना हंगामा…इतना शोर शराबा… नतीजा? ख़ोदा पहाड़ …निकली चुहिया !”

यह पहली बार नहीं है कि शेखर ने कंगना पर निशाना साधा हो| रंगून के रिलीज़ के वक़्त भी उन्होंने ऐसा ही किया था, शेखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके कंगना पर व्यंग कसा था| उन्होंने लिखा था ,” I meant smone totally different but i guess guilty minds are forever conscious.plz don’t jump to conclusions.i never named no one.”

हालाँकि कंगना खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो वो शेखर को उनके इस बात का जवाब नहीं दे सकती लेकिन ट्विटर यूज़र्स ने शेखर को उनके इस ट्वीट के लिए खूब खरी खोटी सुनाई| एक यूज़र ने लिखा, वैसे अध्ययन दिन भर करता क्या है…आप दोनों कोर्स क्यूँ नहीं कर लेते कोई जैसे “कैसे एक सफल औरत से ना जलें”

यहाँ देखिये अन्य लोगों के रिएक्शन-

 

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply