शबाना आज़मी (Shabana Azmi) बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। शबाना अपने एक्टिंग के साथ साथ अपने बयानों के लिए भी अक्सर जानी जाती हैं। मंगलवार को उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Murder Case) पर शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की हैं। उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Murder Case) पर कई बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीस ने निंदा की हैं। शबाना आज़मी (Shabana Azmi) अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। वही शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखते हुए दोषियों को सजा देने की बात कही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने इस निर्मम हत्या पर गुस्सा जताया है।
शबाना आजमी का ट्वीट :
शबाना आजमी ने इस निर्मम हत्या पर गुस्सा जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं स्पष्ट रूप से उदयपुर में हुई भीषण हत्या की निंदा करती हूं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।’
I condemn the gruesome murder in Udaipur unequivocally. The culprits should be brought to book and given the severest punishment . Violence has no place in society .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 29, 2022
ये हैं मामला :
पूरा मामला यह है की मंगलवार को उदयपुर में स्थित टेलर कन्हैया लाल की गला रेत कर सरेआम हत्या कर दी गई। फ़िलहाल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं इन सबके बीच मृतक कन्हैया लाल की पत्नी यशोदा ने एनडीटीवी को पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके पति कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कई दिनों तक काम छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने फिर से अपना काम शुरू करने का फैसला किया।
कन्हैयालाल की हत्या से गुस्से में बॉलीवुड सितारे, अनुपम खेर, कंगना रनौत, लकी अली ने मांगा इंसाफ
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: