कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फोटो

देश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच चुकी है। कोरोना की चपेट में कई नेता- अभिनेता भी आ गए हैं। वहीं अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Corona Positive) ने ट्वीट कर कहा ”मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर के यहां चेकअप कराया। इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।”

नितिन गडकरी ने अपने दूसरे ट्वीट के जरिए कहा कि ‘जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।’

बता दें कि मोदी सरकार में शामिल कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और सुरेश अंगड़ी सहित कई अन्य भी शामिल हैं।

पायल रोहतगी ने की जया बच्चन की जमकर खिंचाई, VIDEO शेयर कर दागे कई सवाल

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.