विकी कौशल और यामी गौतम स्टारर ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ इतिहास रचने जा रही है। फिल्म न सिर्फ ऑडियंस को इंप्रेस कर रही है बल्कि उनमें देशभक्ति का भाव पैदा कर रही है और बता रही हाउ इज द जोश? फिल्म मात्र 42 करोड़ रुपए बनी है। जिसमें 28 करोड़ फिल्म और प्रचार -विज्ञापन के के लिए 14 करोड़ की लागत आई। लेकिन फिल्म ने अबतक 170 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
फिल्म ने 128 करोड़ रुपए के प्रॉफिट में चल रही है जोकि उसकी लागत से 305 गुना ज्यादा है। इस उपलब्धि के साथ यह आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2‘ जैसी बड़ी फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं क्योंकि यह हाल के दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
बॉलीवुड फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ ने 387 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि प्रिंट और एडवरटिसमेंट को लेकर 90 करोड़ रुपए में बनी थी। इसने 297 करोड़ रुपए का रुपए का प्रॉफिट किया, जोकि इसकी लागत से 330 प्रतिशत अधिक रहा। वहीं, बाहुवली के बात करें तो यह बहुत बड़ी इंडियन ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
बाहुबली ने कमाए 511 करोड़
बाहुबली के हिंदी वर्जन की कोस्ट 90 करोड़ रुपए थी और इसने 511 करोड़ कमाए। इसने कुल 421 करोड़ का प्रॉफिट किया, जोकि इसकी लागते से 468.11 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह पिछले साल अंधाधुंध, राजी, बधाई हो, स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। आपको जानकार हैरानी होगी की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा प्रोफिट वाली फिल्म आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘आशिकी 2’ रही।
‘आशिकी 2’ 12 करोड़ के बजट में बनी थी और 85.40 करोड़ रुपए कमाए, जोकि इसकी लागत 612 प्रतिशत अधिक प्रॉपिट है। वहीं, ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ आदित्य धर की डायरेक्टोरियल डेब्यू है और आरएसवीपी के बैनर के तहत हुई है। लेकिन क्या आप सोचते हैं, यह फिल्म 200 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हो पाएगी।
यहां देखिए विक्की कौशल की तस्वीरें…
यहां देखिए विक्की कौशल का वीडियो…