कांग्रेस में शामिल हुई एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस भाजपा पर जमकर हमला कर रही हैं। वह नॉर्थ ईस्ट मुंबई लोकसभा चुनाव सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को उर्मिला मातोंडकर ने प्रधानमंत्री की बयोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के विवादों पर अपनी राय जाहिर की हैं। उन्होंने अपने प्रचार के दौरान कहा की उन्हें ऐसा लगता हैं कि हमारे प्रधानमंत्री के जीवन पर बायोपिक नहीं बल्कि एक कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी।
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुई हैं। उन्हें कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था । कल एक्ट्रेस अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही थी। उन्होंने अपने प्रचार के दौरान न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, ‘जैसे पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में काम किया हैं उसे देख के लगता है कि उनके जीवन पर बायोपिक नहीं बल्कि एक कॉमेडी फिल्म बनानी चाहिए। जैसे उन्होंने 56 इंच का अपना सीना बतया था वैसा वो कोई भी काम नहीं कर पाए हैं।’
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा,’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बायोपिक बनाना भारत के लोकतंत्र, गरीबी और विविधता का मजाक हैं। उनके अधूरे वादों की पर कॉमेडी फिल्म बनानी चाहिए।’ एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इतने बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के 5 सालों में एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है। ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में और क्या कह सकते हैं।
यहाँ देखिए वीडियो ,,,