बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। बीते बुधवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में अभिनेत्री ने कांग्रेस का हाथ थामा। कांग्रेस में शामिल होते ही उर्मिला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल है और खासकर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस का दामन थामने के बाद माना जा रहा है कि वह उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। इस वर्चुएल वर्ल्ड में उन्हें मुसलमान होने से लेकर राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी तक बताया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद से ही उर्मिला मातोंडकर सोशल मीडिया का फेवरिट सब्जेक्ट बनी हुई हैं। ट्रोलर्स उनकी जन्मकुंडली से लेकर परिवार तक का ब्योरा सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बगैर जाने-समझे उर्मिला को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था।
उर्मिला का नाम कई जगह पर मरियम अख्तर मीर और फरजाना खान तक बताया जा रहा है। एक दावे के मुताबिक उर्मिला को संघ प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी भी बताया जा रहा है, लेकिन क्या इस दावे में जरा भी सच्चाई है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि वह मोहन भागवत की भतीजी नही हैं। इस दावे में जरा भी सच्चाई नहीं है।
अभिनेत्री ने इस बारे में कहा कि यह बात तो किसी फिल्म की कहानी से भी आगे चली गई है। हालांकि यह बात सच है कि उर्मिला ने साल 2016 में कश्मीरी कारोबारी मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी, लेकिन उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला। उर्मिला के धर्म परिवर्तन वाली खबरों पर उनके पति मोहसिन अख्तर मीर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर बार चुनाव से पहले इस तरह के तमाम दावे किए जाते हैं। उनकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में भी वह अपना नाम उर्मिला मातोंडकर ही लिखती हैं। उनके घर में मंदिर भी है और उनके कर्मचारी तक इस बात की गवाही दे सकते हैं कि उर्मिला मातोंडकर ने अपना धर्म नहीं बदला है।
सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार, देखिए वीडियो…