बोनी कपूर के गलत तरीके से छूने वाले वीडियो पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसा कुछ भी नहीं हुआ

कुछ महीनों पहले बोनी कपूर के गलते तरीके से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को छूने वाला वीडियो सामने आया था, लेकिन एक्ट्रेस ने अब जाकर इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ते हुए जानिए क्या कहा?

एयरपोर्ट पर नजर आईं उर्वशी रौतेला (फोटो साभार- मानव/विरल)

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) का एक वीडियो कुछ वक्त पहले काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो में दिखाया गया था कि एक फंक्शन के दौरान बोनी कपूर ने उर्वशी के बट पर हाथ रख दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह की बातें की जाने लगी। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने इस वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Boney Kapoor) ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा,’ पूरी बात का बतंगड़ बना दिया गया है। यह वीडियो रातोंरात वायरल हो गया, लेकिन इस तरह की कोई भी बात थी ही नही। मैं सुपरस्टार अजित के साथ एक फिल्म में काम करने वाली थी, जो कि एक तमिल फिल्म थी। डेट्स न होने की वजह से मैं फिल्म नहीं कर पाई, लेकिन साथ काम न कर पाने का मतलब ये नहीं है कि मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ये एक बेहद ही शानदार जेस्चर था। मैंने पार्टी में एंट्री की, उस वक्त बोनी कपूर पहले से ही वहां मौजूद थे। जिन लोगों की शादी होने वाली थी वो भी वहां थे। हम सभी फोटोज क्लिक करवा रहे थे। मुझे फोटोग्राफर के एंगल के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था, जिस तरह से फोटो ली गई। यह काफी अजीब था इसलिए ये बात बढ़ती चल गई। मेरा फोन लगातार 7 दिनों तक बजता रहा। मैंने इस बारे में बोनी कपूर से भी बात की थी।

वहीं, हाल ही में एक अखबार ने डोंट टच लिखकर उवर्शी और बोनी कपूर की तस्वीर के साथ खबर छापी थी। उस खबर को ट्विटर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- यह एक मशहूर अखबार ने खबर छापी है। अब तुम लोग महिला सशक्तिकरण और आजादी की बात मत करना। तुम लोगों को यह पता नहीं की एक महिला की इज्जत किस तरह से करनी चाहिए।

यहां देखिए उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर का वायरल हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।