बैंक की नौकरी के लिए इंटरव्यू दे चुके हैं वरुण धवन, पापा डेविड धवन ने किए कई खुलासे

डायरेक्टर डेविड धवन यानी की वरुण धवन के पापा भी इस इंवेट में मौजूद थे। इस दौरान वरुण धवन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए...

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनें। इस दौरान डायरेक्टर डेविड धवन यानी की वरुण धवन के पापा भी इस इंवेट में मौजूद थे। इस दौरान वरुण धवन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वो फिल्मों में नहीं बल्कि कुछ और करना चाहते थे। इंवेट में बातचीत के दौरान वरुण धवन ने कहा कि मैंने शुरुआती दिनों में कभी भी नहीं सोचा था कि मैं फिल्मों में आउंगा, मैं अपना एक टीवी चैनल खोलना चाहता था। जिसमें मेरे खुद के शो हो। मैं स्टैंडप कॉमेडी करना चाहता था। अपने खुद के शो में।

इसके साथ ही डेविड धवन ने भी कई खुलासे किए इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भी वरुण को अभिनेता बनने का इशारा नहीं दिया। वो चाहते थे कि वरुण नॉर्मल जॉब करें। उसने मुझसे कभी नहीं कहा कि वो अभिनेता बनना चाहता है। हमने सोचा था कि वो बैंक में नौकरी करेगा। वरुण ने बैंक में नौकरी के लिए इंटरव्यू भी दिया था। इसके साथ ही वरुण धवन ने बताया कि वो जब धोबी घाट फिल्म का ऑडिशन देने गए थे तो वो सलेक्ट नहीं हुए थे। इसपर उनके पापा डेविड धवन ने कहा था कि तुम पागल हो जो धोबी घाट करने जा रहे हो, तुम अपने करियर की शुरुआत ऐसी फिल्म से नहीं कर सकते।

वरुण धवन इन दिनों फिल्म कंलक की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हालही में पिज्जा पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में वरुण के साथ आलिया भट्ट और कंलक की पूरी टीम मौजूद थी। वहीं कुछ दिनों पहले वरुण धवन ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा, ‘कारगिल में अचानक से बर्फ गिरने लगी। इससे हम सभी हैरान है। मैं कुछ दिनों से ट्रेनिंग ले रहा था, लेकिन मुझे ये चीज समझ नहीं आ रहा थी कि -3 डिग्री में मैं बिना कपड़ों के कैसे शूट कर सकूंगा। लेकिन भगवान महान हैं। मैंने इस सीन को अच्छे से पूरा कर लिया और बाकी ये सिनेमा की हिस्ट्री में दर्ज हो गया। कारगिल एक बेहद खूबसूरत जगह है।’

वेल वरुण धवन के इस खुलासे के बारें में आपका क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।

देखिए इंवेट के दौरान वरुण धवन की तस्वीरें…

देखिए वरुण धवन का ये वीडियो…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।