फिल्म कलंक की असफलता से निराश वरुण धवन पहुंचे थाईलैंड, वीडियो शेयर कर कही ये बातें

फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी और लेकिन इसके स्टारकास्ट ने काफी मेहनत की थी। वरुण धवन ने हाल ही में फिल्म के खराब प्रदर्शन के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कलंकी असफलता से मुझे बहुत दुख हुआ है।

थाईलैंड में वरुण धवन। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी और लेकिन इसके स्टारकास्ट ने काफी मेहनत की थी। वरुण धवन ने फिल्म में जफर का किरदार निभाया। उन्होंने हाल ही में फिल्म के खराब प्रदर्शन के बारे में भी बयान दिया। वरुण धवन का 32वां जन्मदिन कलंक के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद था। लेकिन फिल्म के असफल होने से वरुण धवन काफी निराश है, उनके दोस्तों ने उनकी निराशा करने के लिए थाइलैंड लेकर गए।

वरुण धवन थाईलैंड में मुआय थाई, थाई बॉक्सिंग और इस तरह के मार्शल आर्ट्स जैसी चीजों में शामिल हुए। वरुण धवन ने यूट्यूब पर थाईलैंड ट्रिप का वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह फिल्म कलंक के असफल होने पर भी बोल रहे हैं। उन्होंने कहा,’मेरा 32वां जन्मदिन है… लेकिन मैं आपको बताने जा रहा हूं कि यह फिल्म असफल क्यों हुई। मैं थोड़ा निराश हूं क्योंकि मेरी लेटेस्ट फिल्म जैसे मैंने सोचा वैसे नहीं चल पाई।’

दोस्तों ने बैग पैक करने के लिए कहा

वरुण धवन ने कहा,’इसकी असफलता से मुझे बहुत दुख हुआ है, मैं हमेशा बहुत ही ईमानदार रहूंगा। मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करूं, कई लोगों ने कहा कि फिल्म को मत देखना। मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना चाहिए। असफलता जीव का हिस्सा है।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने मुझे निराशा से निकालने के लिए बैग पैक करने के लिए कहा और वे सब मुआय थाई के लिए थाईलैंड पहुंच गए। वीडियो में वरुण धवन मुआय थाई करते भी दिखाई दिए।

यहां देखिए वरुण धवन का वीडियो

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।