बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) पहली बार बड़े पर्दे पर आर्मी अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं। वरुण परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (Arun Khetarpal Biopic) की बायोपिक में लीड रोल में नजर आएंगे। वरुण के साथ बदलापुर फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) इस बायोपिक के डायरेक्टर होंगे।
अरुण खेत्रपाल का आज (14 अक्टूबर) जन्मदिन है। परमवीर चक्र विजेता अफसर के जन्मदिन पर फिल्ममेकर्स ने उनकी बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। वरुण धवन ने अरुण खेत्रपाल की एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे अरुण खेत्रपाल। मेरा हमेशा से सपना था कि मैं बड़े पर्दे पर भारतीय सेना के जवान की भूमिका अदा करूं। ये मेरी सबसे अहम फिल्म है।’
वरुण धवन ने अरुण खेत्रपाल की यह तस्वीर शेयर करते हुए मैसेज लिखा है…
वरुण धवन आगे लिखते हैं, ‘शानदार डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ अरुण खेत्रपाल के जीवन को फिल्मी पर्दे पर दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरे प्रोड्यूसर दिनेश विजन जिनके पास हमेशा विजन होता है लेकिन इस बार इसके साथ इमोशन भी हैं, के साथ काम शुरू करने का भी इंतजार नहीं कर सकता हूं। जय हिंद। फैंस का शुक्रिया और आशा करता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा।’ फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
कौन थे अरुण खेत्रपाल?
बताते चलें कि भारतीय सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान जंग के नायक थे। खेत्रपाल को पड़ोसी देश के टैंकों का दुश्मन कहा जाता था। इस युद्ध में वह शहीद हो गए थे। खेत्रपाल को मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च बहादुरी पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
‘कुली नंबर 1’ की रीमेक में वरुण धवन-सारा अली खान पर फिल्माया जाएगा पुरानी फिल्म का ये गाना
कैसा है वरुण धवन का लाइफस्टाइल, देखिए वीडियो…