एक्टर वरुण धवन ने बताया कि फिल्म माई नेम इज खान से उन्होंने बहुत कुछ सीख है। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 9 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म से जुड़ी बातों को याद करते हुए वरुण धवन ने कई बातों को रखी। साल 2010 में वरुण ने माई नेम इज खान’ के साथ करण जौहर के सहायक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में अपनी एंट्री मारी थी। तब जाकर दो साल बाद उन्हें करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
एबसीडी 3 में जल्द नजर आन वाले एक्टर वरुण धवन ने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग के समय की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘ ‘माई नेम इज खान’ के नौ वर्ष पूरे हो गए। इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है। इसने व्यावहारिक रूप से मेरी जिंदगी बदल दी है।’ वरुण के अलाावा करण जौहर ने भी फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की।
करण जौहर ने तस्वीर पर कैप्शन के तौर पर लिखा,’ इस कहानी को तैयार करने के लिए शुक्रिया शिबानी और रिजवान का रोल इतनी खूबसूरती और शानदार ढंग से जीने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं शाहरुख। इसके साथ ही उन्होंने काजोल की तारीफ करते हुए कहा कि काजोल आपकी आंखों के लिए आपको शुक्रिया। फिल्म के बारे में बताते चलें कि यह फिल्म रिजवान खान के आदमी के चारों ओर घूमती है, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए ट्रेलव करता है और अपने धर्म को लेकर लोगों की सोच बदलने की कोशिश करता है।
वहीं, वरुण धवन एक बार फिर डांसर प्रभुदेवा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे, जिसको लेकर वरुण धवन ने कहा,’ ओ देवा रे देवा आया प्रभुदेवा। नृत्य का देवता प्रभुदेवा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’। इस शख्स के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं हमेशा ही सम्मान की नजर से देखता हूं।’
यहां देखिए वरुण धवन से जुड़े हुए पोस्ट
यहां देखिए वरुण धवन का पूरा परिवार