सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में इस बिजनेसमैन का रोल निभाएंगे वरुण धवन, जानकर हो जाएंगे हैरान

फिल्म 'भारत' में वरुण धवन के रोल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म में वरुण धवन स्पेशल अपियरेंस देंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वरुण धवन फिल्म में धीरुभाई अंबानी का रोल करते दिखाई देंगे।

सलमान खान के साथ वरुण धवन।

फिल्म ‘भारत’ (Bharat) की घोषणा और इसमें सलमान खान (Salman Khan) के लीड रोल में होने से काफी चर्चा का मुद्दा बन गया है। यह फिल्म 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ (Ode To My Father) का हिंदी रिमेक है और इसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान खान की यह तीसरी फिल्म है जो अली अब्बास के साथ कर रहे हैं।

भारत की शूटिंग खत्म होने को है। लेकिन इस बीच फिल्म में वरुण धवन के रोल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म में वरुण धवन स्पेशल अपियरेंस देंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म में धीरुभाई अंबानी का रोल करते दिखाई देंगे। हालांकि अभी यह पूरी तरह से इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक,’ अली अब्बास और उनकी टीम ने ‘भारत‘ की डिटेल्स पूरी तरह से छुपा रखी है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फिल्म कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ पर आधारित है, फिल्म की टीम लोगों को दिए गए रोल के बारे में बताने से परहेज कर रही है। लेकिन यह सच है कि वरुण धवन ने एक छोटे रोल के लिए फिल्म की शूटिंग को ज्वॉइन किया है। इसमें हम उनका भारतीय बिजनेसमेन का यंग वर्जन में देखेंगे।’

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह अब भी क्लियर नहीं है कि वरुण धवन का किसी गाने में दिखाई देंगे या उनका कोई रोल है, लेकिन इतन स्पष्ट है कि वह फिल्म भारत में स्वर्गीय धीरुभाई अम्बानी के युवा रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पत्नी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं। हालांकि अली अब्बास ने वरुण धवन के इस रोल लोगों से अभी तक छुपा रखा है।

आपको बता दें कि वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ में सलमान खान ने कैमियो रोल निभाया था। फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी सलमान खान भगवान गणेश की आवाज में वरुण धवन के साथ निभा रहे थे। सलमान खान ने इनके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी कैमियो रोल निभाया है।

यहां देखिए वरुण धवन का वीडियो…

यहां देखिए वरुण धवन की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।