जैकी भगनानी ने इन 3 डायरेक्टर्स से मिलाया हाथ, कंपनी ‘पूजा फिल्म्स’ को आगे बढ़ाने का ये है एक्टर का प्लान

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने बेटे जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ अपनी कंपनी 'पूजा फिल्म्स' (Pooja Films) को आगे बढ़ाने के लिए एक जबरदस्त प्लान बनाया है। कंपनी ने इन 3 डायरेक्टर्स को अपनी फिल्मों के लिए साइन किया।

अभिनेता जैकी भगनानी फिल्ममेकर वाशु भगनानी के बेटे हैं। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) के बेटे जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) बतौर एक्टर तो कुछ खास कामयाब नहीं रहे, लेकिन अब उनका पूरा फोकस फिल्मों के प्रोडक्शन पर है। जैकी का पूरा फोकस इस समय पिता की कंपनी ‘पूजा फिल्म्स’ (Pooja Films) को आगे बढ़ाने पर है। उनकी कंपनी ने अपनी अगली फिल्मों के लिए तीन बॉलीवुड डायरेक्टर्स से हाथ मिलाया है।

वाशु भगनानी और जैकी भगनानी अपनी कंपनी ‘पूजा फिल्म्स’ को अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ‘तुम्बाड’ फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राही अनिल बरवे, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ फिल्म के डायरेक्टर विजय लालवानी और ‘फिल्मीस्तान’ और ‘नोटबुक’ फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ को अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए साइन किया है।

फिल्मों के नाम और सब्जेक्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि ‘पूजा फिल्म्स’ के एमडी जल्द ही प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा करेंगे। बताते चलें कि ‘पूजा फिल्म्स’ इस साल अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स पहले ही अनाउंस कर चुकी है। दरअसल वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ और सैफ अली खान, तब्बू, कुब्रा सैत और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का निर्माण ‘पूजा फिल्म्स’ ही कर रही है।

दोनों ही फिल्मों की शूटिंग मुंबई और लंदन में होगी। ‘जवानी जानेमन’ फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू भी हो चुकी है। यह फिल्म 29 नवंबर, 2019 को रिलीज हो रही है। बताया जा रहा है कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ इस साल सितंबर से फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म के अगले साल अप्रैल में रिलीज होने की बात कही जा रही है।

आप भी देखिए सैफ अली खान के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ का बेहतरीन प्रोमो…

वीडियो में देखिए सैफ अली खान और करीना कपूर एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।