बॉलीवुड एक्टर और स्क्रीन राइटर कादर खान (Kader Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे। कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इसकी पुष्टि की। 81 साल के कादर खान (Kader Khan) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। कनाडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभिनेता के निधन से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। तमाम नेता-अभिनेता ट्विटर पर कादर खान (Kader Khan) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया, ‘कादर खान नहीं रहे। दुखःद खबर। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं। कादर खान एक बेहद उम्दा कलाकार, एक श्रेष्ठ लेखक थे। वो मेरी कुछ सफल फिल्मों में मेरे साथी एक्टर भी रहे। कादर खान एक गणितज्ञ भी थे।’
अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्वीट किया, ‘कादर भाई खान साहब ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। बहुत लंबा रिश्ता था आपका हम सब कपूर्स के साथ। बहुत काम किया, बहुत सीखा आपसे। जन्नत नसीब हो आपको। आमीन।’
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने कादर खान (Kader Khan) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘कादर खान जोकि एक लेखक, एक्टर, कॉमेडियन थे, उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने एक ही समय में हमें खूब हंसाया, रुलाया। अपने जबरदस्त डायलॉग्स से उन्होंने हमारा खूब मनोरंजन किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’
कादर खान (Kader Khan) के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और देश के बड़े नेताओं-अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया। ट्विटर पर शोक संदेश लिखते हुए उनके फैंस इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘वरिष्ठ अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, हास्य व नकारात्मक भूमिकाएं, और एक लेखक के रूप में उनके द्वारा संवारी गई फिल्में आज भी याद की जाती हैं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘कादर खान जी ने अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर से फिल्मी दुनिया को एक नई रोशनी दी थी। वह एक बेहतरीन स्क्रीन राइटर भी थे। उनकी कई फिल्में यादगार हैं। उनके निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा है। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि सुप्रसिद्ध अभिनेता कादर खान नहीं रहे। कादर खान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके निधन से देश ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता खोया है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ‘दमदार आवाज, डायलॉग और बेहतरीन अभिनय कला से रजत पट पर अपनी छाप छोड़ने वाले कादर खान अब नहीं रहे। दु:खद समाचार है। ईश्वर मृतात्मा को शान्ति प्रदान करें। ओम शान्ति।’
कादर खान (Kader Khan) के बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘आज सुबह मेरे पिता का निधन हो गया। वो पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और बीते कुछ दिनों से अस्पताल में थे। हमने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। वह बहुत प्यार करने वाले व्यक्ति थे और वह हर किसी से प्यार करते थे, जो उनके जीवन का हिस्सा थे।’ नीचे देखिए कादर खान (Kader Khan) को श्रद्धांजलि अर्पित करते नेताओं-अभिनेताओं के कुछ अन्य ट्वीट्स।