निमकी मुखिया में इमरती देवी बनी मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का न‍िधन

टीवी और फिल्मों से नाम कमा चुकी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का न‍िधन

  |     |     |     |   Updated 
निमकी मुखिया में इमरती देवी बनी मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का न‍िधन
टीवी और फिल्मों से नाम कमा चुकी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का न‍िधन

टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा कर सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का आज सुबह देहांत हो गया| जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है| गौरतलब है कि रीता टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही है| रीता के न‍िधन की जानकारी सीन‍ियर एक्टर श‍िशि‍र शर्मा ने अपने सोशल मीड‍िया पर देते हुए लिखा, “बड़े दुख के साथ मैं इस बात की सूचना दे रहा हूं कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं| उनका अंत‍िम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में किया जाएगा| हम सबके लिए वो मां की तरह थीं. उन्हें बहुत याद करेंगे…|”

र‍िपोर्ट्स की माने तो अभी कुछ दिनों पहले ही रीता भादुड़ी की सेहत ख़राब हो गयी थी| रिपोर्ट्स की माने तो उनकी किडनी में परेशानी थी| जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ रहा था| हालाँकि इस खराब सेहत के बाद भी वो अपनी शूटिंग समय पर पूरा कर रही थी| साथ ही साथ सेट पर ही समय मिलने पर आराम कर लिया करती थी|

हालाँकि रीता को अपने काम से लगाव को देखते हुए साथ ही साथ काम के प्रत‍ि उनके लगन को देखकर न‍िमकी मुखिया के शूट‍िंग शेड्यूल को उनके हिसाब से किया गया था| एक बार इंटरव्यू में रीता ने कहा था ‘बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें| मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है.|मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं| मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है| ऐसे लोगों के साथ काम करना आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है|’

उमीद है भगवन उनकी आत्मा को शांति दें!

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply