बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण को मिली धमकी, फोन पर बोला शख्स- तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एंटी-एक्सटॉर्शन सेल केस की जांच कर रही है।

उदित नारायण ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) का परिवार इस समय सहमा हुआ है। उदित नारायण को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सिंगर ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एंटी-एक्सटॉर्शन सेल मामले की जांच कर रही है।

उदित नारायण (63) ने इस बारे में बताया, ‘मुझे 6 अप्रैल, 2019 को एक अनजान नंबर से फोन आया। सुबह के करीब 7 बज रहे थे। उसने कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। मैं घबरा गया। नंबर के बारे में पता करने पर पता चला कि ये किसी मौचा नाम के शख्स का है। उसके बाद मैंने उस नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन वो स्विच ऑफ था। मुझे फिर उस नंबर से दोबारा कॉल नहीं आई। कुछ समय बाद एक दूसरे फोन नंबर से मुझे फोन आया, जिससे मैं काफी परेशान हो गया।’

उदित नारायण ने आगे कहा, ‘मैंने अपने मैनेजर से पुलिस में शिकायत करने को कहा, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।’ उन्होंने बताया, ‘दूसरी कॉल मुझे 17 जुलाई को आई थी। उस समय मैं रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर के लिए अलका याज्ञनिक और कुमार सानू के साथ शूटिंग कर रहा था। मैं वैनिटी वैन में था जब मुझे धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाला शख्स गाली-गलौज कर रहा था। उसने कहा कि एक्सटॉर्शन मनी चाहिए, मैं रवि पुजारी हूं।’

उदित नारायण ने बताया कि बिहार के दरभंगा का रहने वाला हुसैन अली नाम का शख्स भी उन्हें काफी वक्त से परेशान कर रहा है। वह उनका परिचित है। वह उसकी कभी-कभी मदद कर दिया करते थे। जब वह ज्यादा कॉल करने लगा तो उनके मैनेजर ने उससे कहा कि वह बार-बार कॉल करके परेशान ना करे। जिसके बाद उसने उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजे थे। अंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर भरत गायकवाड़ ने बताया कि यह केस मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल को भेज दिया गया है। टीम के सदस्य मामले की जांच कर रहे हैं।

आदित्य नारायण के एअरपोर्ट झगड़े पर उदित नारायण ने दिया रिएक्शन

यहां देखिए उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने खतरा खतरा खतरा पर दिया ये रिएक्शन…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।