रणबीर से ज्यादा हो रही विक्की कौशल की तारीफ, अब खोला ‘कमली’ का ये राज़

विक्की कौशल ने बताया एक नहीं बल्कि कई किरदार है कमली

विक्की कौशल ने बताया एक नहीं बल्कि कई किरदार है कमली

विक्की कौशल ने ‘संजू’ में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है| संजू में उन्होंने संजय दत्त के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापासी यानी कमली का किरदार बखूबी निभाया है| लोगों ने फिल्म तो देख ली है हालाँकि अभी भी लोग अन्जय दत्त के इस दोस्त के बारे में जानना चाहते है| एक तरफ जहाँ कल हमने आपको संजय दत्त के इस दोस्त का नाम बताया था कि ये किरदार परेश गिलानी के किरदार पर आधारित है तो वहीँ अब विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म में कमली का किरदार एक नहीं बल्कि संजय दत्त के तीन-चार दोस्तों पर आधारित है|

विक्की ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया – ‘मैं गुजराती कैरेक्टर कमलेश कन्हैयालाल कापासी के रोल में हूं| यह कैरेक्टर संजय दत्त के तीन-चार करीबी दोस्तों से मिलकर बना है| हालांकि मूल रूप से यह किरदार परेश गिलानी पर आधारित है, जो यूएस में रहते हैं| वो वहीं काम भी करते हैं|’ विक्की ने बताया कि , ‘मैं उनसे मिल चुका हूं| जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वो कुछ समय के लिए मुंबई में थे| मैंने उनसे कई बार बात की, लेकिन मिला सिर्फ एक बार|’

यही नहीं फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरिएंस के बारे में बात की तो उनका कहना था – ‘मेरे लिए राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा था| इन दोनों की मैं बहुत इज्जत करता हूं| शूटिंग के वक्त मुझे पता चला कि दोनों बहुत अच्छे इंसान भी हैं|’

इसके अलावा क्या विक्की को संजय दत्त की जिंदगी के बारे में पहले से पता था? इसका जवाब देते हुए उनका कहना था- ‘मुझे उनके जेल में बिताये गए समय, टाडा केस, स्टार के तौर पर उनकी जिंदगी के बारे में पता था, लेकिन पिता के साथ उनका रिश्ता, उनके बेस्ट फ्रेंड, उनके स्ट्रगल के बारे में जानकारी नहीं थी| जब राजू सर मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे तो कई बार मैं कहता था- सच में? ऐसा हुआ है? ‘

29 जून को रिलीज हुई ‘संजू’ ने चार दिनों में दिनों में ही 117 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ल‍िया है| क्या आपने ये फिल्म देख ली है?

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।