बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की अगली फिल्म छपाक है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की इस बायोपिक में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क जारी है। मेघना इसके बाद फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस फिल्म में मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे। रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी ‘आरएसवीपी’ इसकी निर्माता होगी।
मेघना गुलजार ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘हम फिल्म का ड्राफ्ट पूरा करने के बाद एक्टर (विक्की कौशल) से बात करना चाहते हैं। एक दिन मैंने विक्की को फोन किया जो मेरी लोकेशन के पास में ही था। मैंने उसे कॉफी पर बुलाया। हमने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बारे में बात की। वो उसी समय अमेरिका जाने वाला था और उसने मुझसे कहा कि वो स्क्रिप्ट नहीं पढ़ना चाहता और वो ये फिल्म करेगा, लेकिन मैंने उससे गुजारिश की कि वो पहले इसे पढ़ ले और फिर मुझे कॉल करे। उसे वो कहानी बहुत पसंद आई।’
उन्होंने आगे कहा, ‘राजी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मैंने विक्की को सैम मानेकशॉ की कहानी के बारे में बताया था। ये फिल्म उनकी बायोपिक नहीं होगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भवानी अय्यर (राजी) और शांतनु श्रीवास्तव (बधाई हो) काम कर रहे हैं।’
मेघना गुलजार की इस फिल्म के बारे में विक्की कौशल ने कहा, ‘मैं पर्सनली उनकी (सैम मानेकशॉ) उपलब्धियों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मेरे माता-पिता बताते हैं कि वो एक बेखौफ देशभक्त थे, जिनके अंदर कमाल की लीडरशिप क्वालिटी थी। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बारे में पढ़ते हुए मैंने उनके बारे में सुना था।’ फिल्म की तैयारियों के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि वह मानेकशॉ के करीबी लोगों से मिलेंगे। उनके बारे में पढ़ेंगे और वीडियो देखेंगे।
उरी साइन करने से पहले विक्की कौशल के मन में चल रही थी ये बात, फिल्म तख्त पर खोले राज
क्या विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप हो गया है? देखिए वीडियो…