विक्टर बनर्जी के निधन की खबर अफवाह, जीशु सेनगुप्ता ने कहा- मेरे नाम से फर्जी अकाउंट ने फैलाया ये झूठ

हिंदी और बांग्ला सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) के निधन की खबर अफवाह साबित हुई। बांग्ला फिल्मों के एक्टर जीशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) ने बताया कि उनके नाम से बने फर्जी फेसबुक अकाउंट ने बनर्जी के निधन की अफवाह फैलाई थी।

  |     |     |     |   Published 
विक्टर बनर्जी के निधन की खबर अफवाह, जीशु सेनगुप्ता ने कहा- मेरे नाम से फर्जी अकाउंट ने फैलाया ये झूठ
विक्टर बनर्जी हिंदी और बांग्ला सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। (फोटो- ट्विटर)

पश्चिम बंगाल में रविवार दोपहर लोग एक बार के लिए तब सकते में आ गए, जब हिंदी और बांग्ला सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। बांग्ला फिल्मों के दिग्गज अभिनेता जीशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) के नाम से से बने फेसबुक अकाउंट से बनर्जी के निधन की खबर को पोस्ट किया गया था, लेकिन विक्टर बनर्जी के निधन की खबर महज अफवाह निकली।

जीशु सेनगुप्ता ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर बताया कि जिस फेसबुक अकाउंट से यह अफवाह फैलाई गई वह उनका नहीं है। फर्जी अकाउंट की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘ये मैं नहीं हूं। ये फर्जी अकाउंट है। कृपया कर सोशल मीडिया पर बनाए गए अकाउंट्स जो मेरे नाम से वेरिफाइड नहीं हैं, द्वारा लिखी गई किसी भी चीज पर यकीन ना करें।’ विक्टर बनर्जी के निधन की खबर फैलते ही बांग्ला फिल्मों से जुड़े कुछ कलाकारों ने अभिनेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित कर दी थी।

जीशु सेनगुप्ता ने किया यह ट्वीट…

विक्टर बनर्जी के निधन की अफवाह फैलने से उनका परिवार भी हैरान था। बनर्जी के परिजनों ने मीडिया को बताया कि अभिनेता सही सलामत हैं। उनकी बेटी केया बनर्जी ने बताया कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह शूटिंग में व्यस्त हैं। बताते चलें कि बनर्जी बर्फी, तारा रम पम, गुंडे, भूत सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी अगली फिल्म कंचनजंगा (असम भाषा में) है। हिंदी के अलावा उन्होंने कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका में अहम किरदार में थे जीशु सेनगुप्ता

देखें ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply