Sheher Ki Ladki Song: फिल्म खानदानी शफाखाना में रवीना टंडन-सुनील शेट्टी ने चुराया बादशाह-डायना पेंटी का थंडर

खानदानी सफाखाना (Khandaani Shafakhana) के गाने शहर की लड़की (Sheher Ki Ladki) में सालों बाद एक साथ दिखे रवीना टंडन (Raveena Tandon) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), यहां देखिये गाना

सुनील शेट्टी, रवीना टंडन , बादशाह और डायना पेंटी

बादशाह (Badshah) और डायना पेंटी (Diana Penty) के गाने शहर ही लड़की (Sheher Ki Ladki) की एक झलक पाने के बाद अब खानदानी सफाखाना (Khandaani Shafakhana) का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है| जो भी इस फिल्म का इंतज़ार कर रहा है उसके लिए ये गाना धमाकेदार साबित होगा|

इस गाने का टीज़र कल रिलीज़ किया गया था| जिसमें कॉकटेल (Cocktail) में काम के चुकी डायना पेंटी और बॉलीवुड के बैड बॉय बादशाह नज़र आये| इस गाने में सबसे खास बात ये है कि खुद ओरिजनल गाने में नज़र आ चुके सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) पूरी तरह से डायना और बादशाह का थंडर चुरा ले गए हैं|

सुनील शेट्टी ने हाल में ही इस म्युज़िक वीडियो से कई सारे फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कहा, “23 साल बीत गए, लेकिन जादू अब भी बरकरार है! ” जिसे नहीं पता है उसे बता दें कि शहर की लड़की सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की फिल्म रक्षक का गाना है| ये फिल्म 1996 में रिलीज़ हुई थी| इस गाने को रिक्रिएट किया है बादशाह और तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने| इस गाने को तनिष्क बागची ने कम्पोज़ किया है|

सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म का पहला गाना कोका (Koka) , जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) के ओरिजनल गाने का रीमेक है जो 2002 में रिलीज़ हुआ था| खैर, अगर आपने अभी तक ये गाना नहीं गाया है तो यहां देखीये –

सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और रैपर बादशाह की फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त, 2019 को रिलीज़ होने वाली है| ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी के साथ क्लैश करेगी। इस फिल्म के मेकर्स ने हाल में ही ट्रेलर लांच पर इस क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारी रिलीज़ की तारीख स्थगित हो गई क्योंकि हमें कुछ पैचवर्क पूरे करने थे जो बाद में ही हो सकते थे। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई फिल्म सोलो रिलीज हो रही है, इसलिए क्लैश से बचना मुश्किल है। ”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।