हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ मास्क पहनना भी सभी के लिए अनिवार्य है। जो कोई भी सामान खरीदने के लिए या जरूरी सेवाओं के लिए घर से बाहर निकल रहे है, उन सभी को मास्क पहना जरूरी है। साथ में यह भी कहा था कि, जरूरी नही है कि आप तैयार मास्क या एन95 मास्क ही पहने। आप अपने घर पर बनाया हुआ मास्क भी इस्तेमाल कर सकते है।
अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में विद्या बालन उनके एक ब्लाऊज पीस से कुछ ही मिनटों के भीतर ही मास्क बनाना सीखा रही है। विद्या बालन ने मास्क बनाने का बहुत ही सरल तरीका दिखाया है। विद्या ने वीडियो में कहा है कि जैसे कि पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा है कि घरेलू मास्क इस्तेमाल कीजिए, आप घरेलु मास्क साड़ियों से या स्कार्फ से भी बना सकते है। घेरलू मास्क से भी आप उतने ही सुरक्षित रहेंगे, जैसे की किसी और मास्क से रहते है। विद्या के दिखाए इस मास्क को हर कोई बना सकता है और अपनी खुद की तथा अपने परिवार की सुरक्षा कर सकता है। विद्या ने यह वीडियो #अपना देश अपना मास्क #होम मेड मास्क (#ApnaDeshApnaMask #HomeMadeMask) इस हैशटेग के साथ शेयर किया है।
#ApnaDeshApnaMask #HomeMadeMasks @apnamask @startupsvscovid
P.S:Ek purani saree ko kar bahut saare masks ban sakte hain. pic.twitter.com/yKXLgt1DqO— vidya balan (@vidya_balan) April 18, 2020
अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) समय-समय पर जागरूकता लाने की कोशिश कर रही है। वे गरीब लोंगो की सहायता के लिए आसान तरीको नसे बानी हुई मास्क वीडियो के जरिये बता रही है। हालही में विद्या ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया था इस वीडियो में विद्या एक महिला सफाई कर्मचारी को बड़े ही प्यार से शुक्रिया कह रही थी। वहीँ एक वीडियो में वे मेडिकल में काम कर रहे सारे स्टाफ को भी धन्यवाद दे रही थी।
विद्या जानती है कि ऐसे समय में सभी का हौसला बढ़ाने की जरूरत है और वह बखूबी लोगों का हौसला बांधते हुए नजर आ रही है और लोगों को सतर्क कर रही है कि अपने मास्क में ही अपनी सुरक्षा है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: