बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का बॉडी शेमिंग (Vidya Balan Body Shaming Video) पर वीडियो मैसेज और वीडियो सॉन्ग इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो का नाम ‘लेट्स टॉक अबाउट बॉडी शेमिंग’ है। विद्या बालन ने इस वीडियो को हाल ही में शेयर किया था। इस वीडियो में विद्या बालन अपने ऊपर कई तरह के अत्याचार होने की बात कर रही हैं। वह इस वीडियो के जरिए लोगों को मैसेज दे रही हैं कि किसी शख्स को किसी पर शख्स के शरीर यानी मोटा-पतला, नाटा-लंबा या फिर रंग को लेकर कमेंट या मजाक नहीं करना चाहिए। आप भले ही मजाक रहे हो लेकिन सामने वाला शख्स उसकी शरीर की बनावट और रंगत को लेकर अपना आत्मविश्वास खोता है।
इसके अलावा विद्या बालन (Vidya Balan Rape Song) ने एक बॉडी शेमर पर एक रैप भी गाया है। इसमें देश में होने वाले अंधविश्वास, टैबूज पर रैप गा रही हैं। विद्या बालन ने पहली बार रैप गाया है। इस रैप के जरिए उन्होंने सामाजिक मुद्दों को उठाया है और एक बदलाव करने की कोशिश की है। विद्या बालन इसमें बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रही हैं। विद्या बालन के इस काम की हर तरफ वाहवाही हो रही है।
यहां देखिए विद्या बालन का ये वीडियो मैसेज
ट्विटर पर लोगों ने की विद्या बालन की शादी
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि विद्या का लेट्स टॉक अबाउट बॉडी शेमिंग वीडियो दिल को छू लेने वाला वीडियो है। वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि विद्या बालन का यह वीडियो उनके फैंस और फॉलोवर्स सहित लोगों की सोच बदलने में कारगर साबित होगा। एक और यूजर ने लिखा की हम लोग इस तरह की चीजों का अक्सर सामना करते हैं, लेकिन उसे इग्नोर करना पसंद करते हैं। हमें अपने आप के लिए खड़ा होना होगा।
यहां देखिए ट्विटर पर लोगों ने क्या कहा-
यहां देखिए विद्या बालन का रैप वीडियो…