विद्या बालन बनीं ‘‘ह्यूमन कंप्यूटर’’, शकुंतला देवी की बायोपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज़!

अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने आज विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ के जीवन पर आधारित और बहुप्रतीक्षित बायोग्राफिकल ड्रामा शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) का ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन (Vidya Balan) शकुंतला देवी बनी है!

अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने आज विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ के जीवन पर आधारित और बहुप्रतीक्षित बायोग्राफिकल ड्रामा शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) का ट्रेलर रिलीज किया है। यह हिन्दी टाइटल प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर वाली भारतीय भाषा की पहली बायोपिक है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन (Vidya Balan) शकुंतला देवी बनी हैं, जिन्‍हें अत्यंत तेज गणना की क्षमता के लिये ‘‘ह्यूमन कंप्यूटर’’ कहा जाता था।

अनु मेनन, द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस तथा विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस बायोग्राफिकल ड्रामा में सान्या मल्होत्रा(Sanya Malhotra) भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी के रूप में नजर आयेंगी जिसके साथ उनका जटिल, लेकिन असाधारण रिश्ता था। इस फिल्म में जिशू सेनगुप्ता और अमित साध की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। इसकी पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखी है, जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा के हैं। भारत और विश्व के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स इस बहुप्रतीक्षित बायोपिक को 31 जुलाई से देख सकते हैं।’’

दर्शकों द्वारा फ़िल्म “शकुंतला देवी” के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है और कलाकारों द्वारा साझा की गई अनोखी गणित की पहेली के बाद, यह ट्रेलर जमकर वायरल हो रहा है।इस पहेली को सुलझाने का अनुमान इतना अधिक हो गया कि निर्माता और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को पब्लिक डिमांड और प्रशंसकों के लिए ट्रेलर रिलीज़ के समय को आगे बढ़ाकर 1:30 बजे जारी करना पड़ा।

अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, ‘‘शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना और रोमांचक था। उनकी कहानी प्रेरक है और दिखाती है कि यदि हम खुद पर विशवास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी। प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम और करीब आएंगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे।’’

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!