Natkhat Poster: विद्या बालन स्टारर ‘नटखट’ डिजिटल फ़िल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) जल्द एक शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ (Natkhat) में बतौर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर नजर आने वाली है। फिल्म ‘नटखट’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म का पोस्टर खुद एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वह पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखती है, ‘एक […]

  |     |     |     |   Published 
Natkhat Poster: विद्या बालन स्टारर ‘नटखट’ डिजिटल फ़िल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
विद्या बालन स्टारर 'नटखट' डिजिटल फ़िल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) जल्द एक शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ (Natkhat) में बतौर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर नजर आने वाली है। फिल्म ‘नटखट’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म का पोस्टर खुद एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वह पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखती है, ‘एक कहानी सुनोगे’?

विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म में अभिनय कर रही हैं, और साथ ही नटखट ने एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की। इसके बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा- ‘इस फ़िल्म को बनाने की वजह यह है, क्योंकि यह वक़्त की ज़रूरत है। यह बच्चों के शुरुआती सालों में लैंगिक समानता की अहमियत के बारे में बात करती है। ताकि उन्हें ऐसे विचारों से बचाया जा सके, जो समाज में अंदर तक बैठे हुए हैं और जहां हानिकारक पुरुषत्व को सेलिब्रेट किया जाता है।’

फिल्म के सह-निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, “यह वी आर वन और ट्रिबेका एंटरप्राइज जैसे प्लेटफॉर्म हैं जो इन कोशिशों से लोगों को एक साथ ला रहे हैं। इस फेस्टिवल से मिलने वाला दान विश्व स्वास्थ्य संगठन को जाएगा और मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म एक ऐसे मंच पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।”

विद्या बालन का थ्रोबैक बोल्ड न्‍यूड फोटो शूट हो रहा है वायरल, टॉपलेस तस्वीर में लग रही है बेहद हॉट

आपको बता दें, यह हार्ड-हिटिंग फिल्म है, जो पितृसत्ता और नाकारत्म मर्दानगी को संबोधित करती है। जबकि लैंगिक असमानता, बलात्कार संस्कृति, घरेलू हिंसा आदि जैसे कई मुद्दों फिल्म में है। इस फिल्म को मुंबई फिल्म फेस्टिवल द्वारा विश्व में प्रीमियर के लिए चुना गया है। विद्या की इस फ़िल्म का मुंबई फ़िल्म फेस्टिव द्वारा ट्राइबेका एंटरप्राइजेज़ वी आर वन ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल में 2 जून को वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। डिजिटल फ़िल्मों का यह फेस्टिवल यू-ट्यूब चैनल पर 10 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इसमें मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल के अलावा बर्लिन, कान, वेनिस, संडांस, टोरंटो, न्यूयॉर्क, बीएफआई लंदन, कार्लोवी वैरी, लोकार्नो शामिल होंगे।

सोनू सूद ने प्रवाशी मजदूरों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर और वॉट्सऐप नंबर, जानें पूरी डिटेल

नटखट शान व्यास द्वारा निर्देशित है और विद्या बालन और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। इस फिल्म की एसोसिएट निर्माता है सनाया ईरानी जोहरी है तथा अन्नुकंपा हर्ष और शान व्यास ने फ़िल्म का लेखन किया है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply