बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कई टीवी सीरियल और कमर्शियल एड में नजर आई थीं। विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के कड़वे सच ‘कास्टिंग काउच’ पर खुलकर अपनी बात रखी और ऐसे ही एक वाक्ये का जिक्र किया।
हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि काम के लिए समझौता ना करने की वजह से उनके हाथ से 1-2 नहीं बल्कि 12 प्रोजेक्ट्स चले गए थे। विद्या ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं चेन्नई में थी और एक डायरेक्टर मुझसे मिलने के लिए आए। मैंने उनसे कहा कि चलिए कॉफी शॉप में बैठते हैं और वो मुझसे लगातार कहने लगे कि वो मुझसे बात करना चाहते हैं और हमें कमरे में चलना चाहिए। मैं कमरे में चली गई और मैंने दरवाजा खुला रखा। 5 मिनट बाद वो वहां से चले गए। आज जब मैं आपसे इस बारे में बात कर रही हूं तो अचानक से मुझे ये वाक्या याद आ गया।’
कपड़े पहनने को लेकर कसा विद्या बालन पर तंज
विद्या बालन ने कहा कि किसी ने उनके लिए लिखा कि उन्हें इस तरह के कपड़े पहनने चाहिए। उनके बाहर निकलने का कोई मकसद नहीं है, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। इस बात ने उन्हें काफी प्रभावित किया था।
2005 में परिणीता फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू
गौरतलब है कि साल 2005 में परिणीता फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं विद्या बालन आखिरी बार मिशन मंगल फिल्म में नजर आई थीं। 15 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक करीब 170 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा अक्षय कुमार, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी और एचजी दत्तात्रेय अहम किरदारों में थे।
इंदिरा गांधी की बायोपिक में भी दिखेंगी विद्या बालन
आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और विद्या बालन में से किसका लुक झक्कास और किसका बकवास, देखिए वीडियो…