विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) कमांडो और कमांडो 2 समेत कई एक्शन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। ये एक्टर अपनी फिट बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ वक्त पहले ही ये फिल्म ‘जंगली(Junglee Movie)’ में नजर आए थे। फिल्म ने भले बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन विदेशी जमीन पर ये फिल्म कामयाबी के झंड़े गाड़ रही है और देश का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है।
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal Movies) की एक्शन फिल्म ‘जंगली (Junglee Movie Got Awards)’ को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक (Jackie Chan Action Film Week) के 5वें संस्करण में दो एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला। इसे लेकर एक्टर ने खुशी जताते हुए कहा-
हम भारत में हमेशा जब कुछ कोरियोग्राफ करते हैं, तो ये काफी मुश्किल होता है क्योंकि जब कभी हम इसे किसी और को दिखाते हैं तो वह कहता है कि ‘ओह! जैकी चेन इसे पहले ही कर चुके हैं।’ इसलिए हमारे लिए ये बेहद सम्मान की बात है कि हमें महान ज्यूरी मेंबर से अवार्ड मिला।’
एक्टर का कहना है कि एक्शन फिल्मों के लिए जैकी चैन अवॉर्ड ऑस्कर से कम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इस देश में आकर बेहद खुश हूं जहां एक्शन को पहचान मिलती है और जहां मैंने दुनिया का सबसे बड़ा एक्शन अवॉर्ड जीता है। दुनियाभर की 150 फिल्मों से ज्यादा एक्शन फिल्मों के बीच भारत की फिल्म का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में एक्शन फिल्में ज्यादातर केवल पुरुष ऑडियंस के लिए बनती हैं, लेकिन हमारी फिल्म पूरे परिवार के लिए बनाई गई थी। मुझे लगता है कि यहीं बात ज्यूरी को पसंद आई। मैं भारत को इस फिल्म के जरिए ग्लोबल एक्शन मैप पर लाने के लिए प्रोड्यूसर विनीत जैन और प्रीति शहानी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’ आपको बता दें कि ये फिल्म फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी। अमेरिकी फिल्ममेकर चक रसेल इस फिल्म के डायरेक्टर और विनीत जैन प्रोड्यूसर थे।
विद्युत जामवाल ने पूरी की ‘कमांडो 3’ की शूटिंग, इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी ये फिल्म…
देखिए फिल्म जंगली का ट्रेलर…