तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर तैयार हैं जो आज रिलीज़ हो चुकी है. भले ही विजय देवरकोंडा की फिल्म कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई हो लेकिन लोगों में उनका बज़ कई महीनों से बना हुआ है. फैंस तो फैंस, बॉलीवुड हसीनाएं जैसे कि जान्हवी कपूर अनन्या पांडे और सारा अली खान भी विजय की दीवानी बन चुकी है. ऐसे में विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ की परफॉरमेंस को लेकर लोगों की उम्मीद बढ़ चुकी है. विजय भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट हैं और ये बात उनके हाल ही के एक इंटरव्यू से साफ़ पता चलती है.
विजय देवरकोंडा को फिलहाल हसीनाओं के दिलों की धड़कन और नेशनल क्रश बने हुए हैं, हाल ही में जीक्यू को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ को लेकर बहुत कुछ कहा है. विजय ने बताया कि कैसे वो शाहरुख़ खान को अपनी प्रेरणा मानते हैं. उनका मानना है कि अगर शाहरुख़ खान जिनका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं था वो इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं तो वो खुद क्यों नहीं. यह भी पढ़ें: Boycott Trend: आमिर खान का करियर खतरे में, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद इस बड़ी फिल्म से हाथ धोना पड़ा
There's always a beautiful drama Queen who will come between a mother and son!#Aafat 💞
Song Tomorrow at 4 PM!#FirstOnTwitter #Liger pic.twitter.com/2gBp7QWiF7
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) August 4, 2022
विजय देवरकोंडा ने खुलासा किया कि शाहरुख़ खान के एक पुराने इंटरव्यू ने उन्हें बहुत प्रेरित किया था जिसमें किंग खान ने कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार हैं. जब ‘लाइगर’ स्टार से पुछा गया कि वो शाहरुख़ खान ने मिलेंगे तो क्या करेंगे तो विजय ने जवाब दिया कि उन्हें ये तो नहीं पता कि वो क्या करेंगे लेकिन एक बात उन्हें अच्छे से पता है, “जब मैंने उनका इंटरव्यू देखा था तो मुझे याद है मैं उन्हें कहना चाहता था, शाहरुख़ आप गलत हैं, तुम आखिरी (सुपरस्टार) नहीं हो. मैं आ रहा हूं.” यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’
बता दें, विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ आज रिलीज़ हो चुकी है जिसमें एक्टर के अपोजिट अनन्या पांडे नज़र आ रही हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है पूरी जगन्नाध ने. फिल्म हिंदी और तेलुगु में एकसाथ बनाई गयी है. यह भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’