विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओ में से एक है. वह इन दिनों इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर काफ़ी सुर्खियों में है. फ़िल्म ‘लाइगर’ के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस समय विजय देवरकोंडा अपनी को-एक्टर अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ फ़िल्म के प्रमोशन में बीजी हैं. ये फिल्म 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन रिलीज होने से पहले ये फिल्म ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड की मुसीबत मे घिरी नजर आ रही है, जिससे विजय देवरकोंडा काफी डरे हुए लग रहे हैं.
बायकॉट पर कहा-‘हां, तो करने दो
दरअसल, प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जब विजय और अनन्या से बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर सवाल किया गया था तो तब विजय ने बेबाकी से कहा था, ‘मुझे लगता है कि हम इसे बहुत ज़्यादा अटेंशन दे रहे हैं.’ विजय का साथ देते हुए अनन्या ने भी कहा था कि, ‘हर दिन कोई न कोई बायकॉट और कैंसिल हो रहा है. इस पर विजय ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा- ‘हां, तो करने दो, क्या करेंगे हम. हम तो फिल्मे बनाएंगे, जो देखना चाहते हैं वो देखेंगे. जो नहीं देखना चाहते हैं वो टीवी में या फोन में देखेंगे. हम कुछ नहीं कर सकते. उनके इस बयान के बाद लोग उनके कई तरह की बाते करने लगे और उनकी फिल्म भी बॉयकॉट के निशाने पर आ गई हैं. जिसके बाद अब विजय देवरकोंडा काफी डरे हुए लग रहे हैं. वही अब उनके सुर भी अब बदले-बदले से नज़र आ रहे है.यह भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’
अब बदल गए सुर
फ़िल्म ‘लाइगर’ (Liger) बॉयकॉ ट्रेड के बाद विजय देवरकोंडा काफी डर गए है जिसकी वजह से अब काफी सोच समझ कर बोल रहे है. दरअसल हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने आए विजय एक शो में अपनी स्ट्रगल लाइफ बताने लगते हैं. जिसमें वो खुद को सेल्फ मेड एक्टर बताते हैं. उन्होंने कहा, ‘रिस्पेक्ट के लिए लड़ना पड़ा, इस दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना पड़ा, काम के लिए लड़ना पड़ा, हर फिल्म एक लड़ाई थी. जो मेरी पहली फिल्म थी, उसके लिए प्रोड्यूसर भी नहीं मिला रहा था. हम सभी ने फ्री में एक्टिंग की थी. पिक्चर बनाने के लिए, फिर लोगों का प्यार मिला और फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई. रिलीज़ करने के लिए कोई नहीं था, क्योंकि हम लोग कुछ भी नहीं थे.यह भी पढ़ें: Happy Birthday Vineet Kumar Singh: बॉलीवुड में नहीं कोई दोस्त, खाए काफी धक्के और फिर मिला मुकाम
देखें वीडियो में कैसे सुना रहे हैं विजय अपने स्ट्रगल की कहानी.
कल होगी रिलीज
लाइगर को विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फ़िल्म है इसकी वज़ह से वह ये चहाते है कि उनकी ये बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म देश के हर कोने-कोने तक पहुंचे. इसलिए इस को फ़िल्म हिंदी. तमिल. तेलुगु. कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 25 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी.विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में राम्या कृष्णनन और रोनित रॉय नजर आएंगे. इस फ़िल्म में माइक टायसन का स्पेशल अपीयरेंस होगा. इस इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर के साथ करण जौहर भी अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Women’s Equality Day: मर्दानी V/S सिंघम… बॉलीवुड मेल और फीमेल कॉप्स किरदारों में अब भी होता है भेदभाव
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: