साउथ के सुपरस्टार विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म कत्थी के हिंदी रीमेक में नजर आएगा ये बॉलीवुड स्टार

बॉलीवुड में इस समय बायोपिक और साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में साउथ के सुपरस्टार विजय (Vijay) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कत्थी (Kaththi Movie) का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी की जा रही है।

साउथ के सुपरस्टार विजय की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड को समझने वाले कहते हैं कि हर तरह की फिल्मों का एक दौर होता है। जब कॉमेडी फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं, तो फिल्ममेकर्स का सारा फोकस कॉमेडी फिल्मों पर हो जाता है। एक्शन फिल्मों पर एक्शन और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के चलने के बाद मेकर्स इसी तरह की फिल्में बनाना शुरू कर देते हैं। इस समय बॉलीवुड में बायोपिक और साउथ की फिल्मों के हिंदी रीमेक का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में फिल्ममेकर जगन शक्ति ने सुपरस्टार विजय (Vijay) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कत्थी (Kaththi Movie) को हिंदी में बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

जगन शक्ति के निर्देशन में बनने वाली इस हिंदी रीमेक का नाम ‘इक्का’ होगा। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म के हीरो होंगे। ‘कत्थी’ में विजय डबल रोल में नजर आए थे, लिहाजा इक्का फिल्म में भी अक्षय डबल रोल में नजर आएंगे।

बताते चलें कि कत्थी फिल्म के हिंदी रीमेक को बनाने की तैयारी 2015-16 से शुरू हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म बनाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन भी जगन शक्ति ने ही किया है। इक्का फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

जगन शक्ति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मिशन मंगल फिल्म के लिए उन्होंने ‘इक्का’ को होल्ड पर रख दिया था। अब वह फिर से इसकी शुरूआत करने जा रहे हैं। कत्थी फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास ने किया था। मुरुगादास अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे- अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ बना चुके हैं।

बताते चलें कि अक्षय कुमार के पास इस समय कई बड़े बजट की फिल्में हैं। अक्षय ने हाल ही में अपनी फिल्म बच्चन पांडे की घोषणा की थी। लक्ष्मी बम फिल्म में भी खिलाड़ी कुमार नजर आएंगे। दोनों ही फिल्में साउथ इंडियन फिल्मों की हिंदी रीमेक हैं।

जानिए अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट में क्यों हो सकता है बदलाव

वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने कैसे खुद को आग लगाकर किया खतरनाक स्टंट…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।