मीटू मूवमेंट ने देश (Me Too Movement In Bollywood) की फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। मीटू मूवमेंट की चपेट में बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी आए हैं। इन्हीं में एक हैं क्वीन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल, जोकि ऋतिक रोशन के सुपर 30 को भी डायरेक्ट किया है। विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स के पूर्व वर्कर ने सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया है। जिसके बाद से ऋतिक रोशन की सुपर 30 से उनका नाम हटा दिया गया था।, लेकिन अब उनके खिलाफ लगे शबी आरोपों को खारिज कर, क्लिन चिट दे गई है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटम फिल्म्स में द प्रोडक्श हाउस और रिलायंस एंटरटेनमेंट का आधे शेयर हैं। तीनों ने मिलकर विकास बहल (Director Vikas Bahl) के खिलाफ लगे सभी आरोपों की जांच-पड़ताल की। आंतरिक समिति ने अब उन्हें दोषमुक्त कर दिया है और सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। द प्रोडक्शन हाउस के सीईओ शिबाशिष सरकार ने कहा है कि उन्हें सुपर 30 डायरेक्ट करने का क्रेडिट दिया जाएगा और फिल्म का ट्रेलर (Super 30 Trailer) अगले हफ्ते रिलीज होगा, जिसमें उनका नाम शामिल होगा।
शिबाशिष सरकार ने कहा-
यह सही है कि आईसीसी समिति की रिपोर्ट ने विकास को आरोपमुक्त कर दिया है। आईसीसी द्वारा क्लिन चीट मिलने के बाद विकास बहल के नाम के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन सुपर 30 में उनका नाम बतौर डायरेक्टर बहाल कर रहे हैं।
ऐसी है रही जांच-पड़ताल प्रक्रिया
आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस के आंतरिक शिकायत समिति शिकायत ने विकास बहल के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू की। इस दौरान आरोप लगाने वाली महिला से भी पूछताछ हुई और वह आरोप साबित नहीं कर पाई। शिकायत समिति ने इस मामले से जुड़े दोनों पक्षों की गवाही भी लगी। दोनों के सभी डॉक्यूमेंट का रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद विकास बहल को क्लिन चिट दे दी गई।
विकास बहल की जगह इस डायरेक्टर को सौंपी गई सुपर 30 की जिम्मेदारी
यहां देखिए ऋतिक रोशन की दूसरी शादी किससे होने जा रही है…