Vikram Vedha Twitter Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ (Vikram Vedha) आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के शानदार रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. लोगों को फिल्म में ऋतिक के एक्शन से ज्यादा सैफ का अंदाज पसंद आ रहा है. पहली बार है जब दोनों बड़े अभिनेता ‘विक्रम वेधा’ में एक दूसरे अपोजिट भूमिका निभाते हुए देखा गया.
फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक निर्दयी और खूंखार गैंगस्टर के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी परफॉरमेंस देखने के बाद इस किरदार के लिए उनकी मेहनत साफ नजर आती है. फिल्म में आप ऋतिक को ‘वेधा’ के तीन अलग-अलग रूप देखेंगे. सभी में उनका स्वैग अपनी जगह था.
यह भी पढ़े: Adipurush: सामने आया आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर, राम के अवतार में छाए प्रभास
#OneWordReview…#VikramVedha: TERRIFIC.
Rating: ⭐⭐⭐⭐
Engaging. Engrossing. Entertaining… Smartly-written, brilliantly executed… #VV has it all: style, substance, suspense… #HrithikRoshan and #SaifAliKhan are 🔥🔥🔥… STRONGLY RECOMMENDED. #VikramVedhaReview pic.twitter.com/UpgUocc00k— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2022
यह भी पढ़े: विवेक अग्निहोत्री ने बीफ खाने को लेकर दी सफाई, कहा- ‘मैं गाय नहीं बल्कि भैंस खाता था’
इसी के साथ ही बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दोनों की ही एक्टिंग को शानदार बता रहे हैं. जहां ऋतिक ने गैंगस्टर की भूमिका के साथ न्याय किया है तो वहीं पुलिस अफसर के किरदार में सफी बेहद जंचे हैं.
#HrithikRoshan and #SaifAliKhan shoulder #VikramVedha equally with their solid performances! One of the best works in recent times. #PushkarGayatri@iHrithik #VikramVedhaReview
— Nirali Kanabar (@NiraliKanabar7) September 29, 2022
I loved #VikramVedha !! It's a terrific film, @iHrithik is just mind-blowing. This is definitely one of his best performances. Huge credit to directors @PushkarGayatri, the film keeps you engrossed throughout with unexpected twists. Storytelling at its best. Must-Watch! pic.twitter.com/ivmo2eZgmE
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) September 28, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने-अपने रिव्यूज में ऋतिक और सैफ दोनों के किरदारों की तारीफ़ की है. कुल मिलाकर ट्विटर पर यूजर्स के मुताबिक निर्माताओं समेत स्टार कास्ट ने अपने-अपने कामों में शानदार प्रदर्शन किया किया है. फिल्म की हर पहलू पर प्रशंसा हो रही है.
#VikramVedhaReview 1st review from canada ⭐️⭐️⭐️1/2.
After a long time Saw a Bwood movie which has balance the mass & the class https://t.co/4vGKmoBV39’s intriguing,engaging and funny at times but above all its swag all over. @iHrithik owns the film and #saif is classy. Readmore
— Meeraj (@meerajrules) September 29, 2022
#VikramVedha is gripping, intriguing, seetimaar & packed with massy action & powerful BGM. @iHrithik & #SaifAliKhan deliver impeccable performances. @PushkarGayatri take a bow. @SamCSmusic u r 🔥🔥#HrithikRoshan #VikramVedhaReview
— Ganesh Aaglave (@ganeshaaglave17) September 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम-वेधा पहले दिन की एडवांस बुकिंग से लगभग रु. 72 लाख की कमाई कर सकती है. वहीं दूसरे दिन ये 1 करोड़ हो गया. जिसके बाद इसका कुल एडवांस बुकिंग से कलेक्शन 1.12 करोड़ हो गया है.
यह भी पढ़े: Flashback Friday: जब विनोद खन्ना स्टारडम को छोड़कर बन गए थे संंन्यासी, आश्रम में माली का करते थे काम
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: