विंटा नंदा ने कहा- अभी 10 साल तक चलेगा #MeToo मूवमेंट, इतनी आसानी से नहीं होगा खत्म

विंटा नंदा ने प्रेस कॉन्फ्रेस पर आलोकनाथ के बारें में खोले सारे राज़, कहा पहले तो मुझे...

विंटा नंदा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद खलबली मच गई। इस बात को लेकर विंटा नंदा ने मंगलवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर बड़ी बेबाकी के साथ अपने ऊपर हुए अत्याचार पर खुलकर बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जब मैं ये पोस्ट लिख रही थी तो मुझे अंदाजा नहीं था कि ये इतना वायरल हो जाएगा। मैंने कुछ भी सोच समझ के ऐसा नहीं किया। बस मैं अपनी आपबीती लिखना चाहती थी तो मैंने लिख दिया। मुझे नहीं पता इस मामले में क्या होने वाला है। हो सकता है ऐसे लोगों को सजा भी मिल जाए। सिर्फ मेरे ही केस में नहीं बल्कि जिनके साथ भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं उन सभी मामले में आरोपियों को सजा जरुर मिलनी चाहिए।’

इस दौरान एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि आपने सार्वजनिक पोस्ट लिखा है ऐसा करने पर आपको डर नहीं लगा। ऐसे मामले में जबकि लोग अपना नाम और चेहरा तक छुपा लेते हैं। तो इस पर उन्होंने बड़ी समझदारी के साथ जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी उम्र 50 साल की हो गई है। अब मुझे किसी से कोई डर नहीं। मैंने अपनी बात खुलकर रखी है और मुझे इसपर कोई शर्म नहीं।’ वहीं #metoomovement पर उन्होंने कहा, ‘ये मूवमेंट अभी खत्म नहीं होने वाला है। अभी तो इसकी शुरुआत हुई है। ये मूवमेंट 10 पुश्तों तक चलेगी और महिलाओं को आत्मबल देगी।’

विंटा ने फेसबुक पर लिखा था ये पोस्ट

विंटा ने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘मुझे पार्टी में बुलाया गया था। उनकी पत्नी और मेरी बेस्ट फ्रेंड उस वक्त शहर से बाहर थे। यह हमेशा की तरह आम पार्टी थी जिसमें मेरे कुछ दोस्त जो कि थियेटर से भी जुड़े हुए है वह भी आते थे, इसलिए मैंने पार्टी में जाने से ऐतराज नहीं किया। पार्टी के दौरान मेरी ड्रिक्स में कुछ मिलाया गया जिसके बाद मुझे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा। रात के करीत 2 बजे मैं उनके घर से निकली। मुझे किसी ने घर छोड़ने को नहीं कहा। मैं इतने तो होश में थी कि मुझे लगा कि उनके घर में रुकना ठीक नहीं है।’

इसके साथ ही विंटा ने आगे लिखा, ‘मैं घर से निकली और अपने घर की तरफ चल पड़ी। तभी यह कार लेकर मेरे बगल से निकले और बोले कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। मैं यकीन करती थी इसलिए बैठ गई। उसके बाद ठीक से क्या हुआ, याद नहीं था मुझे। बस इतना याद है कि मेरे मुंह में किसी ने जबरदस्ती शराब डाली थी। जब दूसरे दिन दोपहर में उठी तो मुझे दर्द महसूस हुआ। तब मुझे लगा मेरे साथ रेप हुआ है।

उस वक्त साल 1994 के मशहूर शो ‘तारा’ के लिए काम कर रही थी। खुद को उस स्थिति से बाहर निकालने में मुझे 20 साल लग गए। मेरा आत्मविश्वास अब लौट आया है और इसी वजह से अब इस बात को आप लोगों से साझा करने की हिम्मत जुटा पाई हूं।’ विंटा नंदा ने एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर लोगों को अपनी आपबीती बताई।

बताते चलें कि आलोक नाथ से जब किसी टीवी चैनल ने उनसे इस बारें में बात की तो उन्होंने कहा था कि मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं। इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा। उन्हें अपने विचार रखने का पूरा हक है। वक्त आने पर सही बात खुद ही सामने आ जाएगी। अभी इस बात को पचाने की कोशिश कर रहा हूं। इस मामले मैं बाद में कहूंगा।

वेल इन दिनों तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए आरोपों के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी आपबीती सुनानी शुरू कर दी है। इसके बाद हालही में आलोकनाथ के ऊपर लगे इन आरोपों पर आपका क्या कहना है हमें नीचे कमेंट्स लिखकर जरूर बताऐ।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।