ब्रांड वैल्यू के मामले में बॉलीवुड सितारों को मात देकर फिर नंबर 1 बने क्रिकेटर विराट कोहली, देखिए पूरी लिस्ट

ब्रांड वैल्यू का आंकलन करने वाली संस्था 'डफ एंड फेल्प्स' (Duff & Phelps) के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर इस कैटेगरी में बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा है।

  |     |     |     |   Updated 
ब्रांड वैल्यू के मामले में बॉलीवुड सितारों को मात देकर फिर नंबर 1 बने क्रिकेटर विराट कोहली, देखिए पूरी लिस्ट
एक बार फिर विराट कोहली ब्रांड सेलेब्रिटी की लिस्‍ट में टॉप पर हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बल्ले से तो बोलते ही हैं, साथ ही उनकी शख्सियत में लगातार हो रहा इजाफा भी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में उनके नाम का डंका बजा रहा है। दरअसल विराट ने एक बार फिर ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर 1 का खिताब अपने नाम पर बरकरार रखा है। ब्रांड वैल्यू का आंकलन करने वाली संस्था ‘डफ एंड फेल्प्स’ (Duff & Phelps) की लिस्ट में वह करीब 1200 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ नंबर एक पर हैं। 2018 में 18 फीसदी बढ़ोतरी के साथ उनकी ब्रांड वैल्यू 170.9 मिलियन डॉलर (करीब 1259 करोड़ रुपये) हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) भारत में करीब 24 अलग-अलग ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) करीब 16 ब्रांड्स एंर्डोस करती हैं। विराट और अनुष्का पेप्सी, मान्यवर, टू यम, हेड एंड शोल्डर, फास्ट ट्रैक, ऑडी, बूस्ट, पूमा समेत कई बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को एंर्डोस करते हैं। विराट खेल के क्षेत्र से जुड़े पहले ऐसे स्टार हैं जो ब्रांड वैल्यू के मामले में बॉलीवुड सितारों से काफी आगे हैं। पिछले साल भी वह इस लिस्ट में नंबर 1 थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) फोर्ब्स इंडियन सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में टॉप 100 में भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। साल 2018 में विराट की कुल कमाई करीब 220 करोड़ रुपये रही। विराट के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम है। दीपिका की कुल ब्रांड वैल्यू 102.5 मिलियन यानी करीब-करीब 723 करोड़ रुपये है। दीपिका करीब 21 ब्रांड्स को एंर्डोस करती हैं। वहीं उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ब्रांड वैल्यू करीब 444 करोड़ रुपये है।

नीचे देखें टॉप 10 स्टार्स की ब्रांड वैल्यू लिस्ट…

1- विराट कोहली – 1205 करोड़ रुपये

2- दीपिका पादुकोण – 723 करोड़ रुपये

3- अक्षय कुमार – 475 करोड़ रुपये

4- रणवीर सिंह – 444 करोड़ रुपये

5- शाहरुख खान – 428 करोड़ रुपये

6- सलमान खान – 393 करोड़ रुपये

7- अमिताभ बच्चन – 290 करोड़ रुपये

8- आलिया भट्ट – 254 करोड़ रुपये

9- वरुण धवन – 223 करोड़ रुपये

10- ऋतिक रोशन – 218 करोड़ रुपये

देखें ये वीडियो…

देखें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें और वीडियो…

View this post on Instagram

♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

View this post on Instagram

Bring it(🥗) on! 🍴

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply