जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। हर ओर आतंकियों और उनके पनाहगाह देश पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ती जा रही है। राजनीति, खेल, बॉलीवुड, साहित्य हर क्षेत्र से जुड़े लोग जवानों की शहादत पर शोक मना रहे हैं और शहीदों के परिवारों की मदद को आगे आ रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी जवानों की शहादत पर उनको नमन किया है। विराट ने शनिवार को होने वाले आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान समारोह को रद्द करने का फैसला लिया।
यह भारतीय खेल सम्मान समारोह आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप और विराट कोहली फाउंडेशन के साझा प्रयासों से कराया जा रहा था। फिलहाल के लिए इसे रद्द कर दिया गया है। विराट कोहली ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। देश को जो बड़ी क्षति हुई है, उससे हम सभी आहत हैं। हम शनिवार को आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह को रद्द कर रहे हैं।’
विराट कोहली ने किया यह ट्वीट…
विराट कोहली ने बताया कि इस भारतीय खेल सम्मान समारोह में बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को शिरकत करना था। कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों, खिलाड़ियों, मेहमानों और प्रतिनिधियों को इसके रद्द किए जाने के बारे में जानकारी दे दी गई है। विराट ने कहा कि जब भारत अपने वीर जवानों की शहादत पर शोक मना रहा है, तो ऐसे वक्त में हमें खेल सम्मान समारोह की मेजबानी करना हरगिज मंजूर नहीं है।
फिलहाल कार्यक्रम की अगली तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है। इस सम्मान समारोह में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, राष्ट्रीय हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया, भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, भारतीय क्रिकेट टीम (महिला) स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को नामित किया गया है। बताते चलें कि गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। इतना ही नहीं, खिलाड़ी और बॉलीवुड सितारे अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो…