ऐश्वर्या राय मीम विवाद: विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में आए डायरेक्टर उमंग कुमार, बोले- यह तो एक मजाक था!

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Aishwarya Rai Meme) के विवादों में फंसने पर एक्टर की आने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के डायरेक्टर उमंग कुमार ने इसे मजाक बताया है और कहा कि किसी को ये फनी लगता है तो किसी को नहीं फनी नहीं लगता है।

  |     |     |     |   Updated 
ऐश्वर्या राय मीम विवाद: विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में आए डायरेक्टर उमंग कुमार, बोले- यह तो एक मजाक था!
विवेक ओबेरॉय और डायरेक्टर उमंग कुमार। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Controversy )ने अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के विवादित मीम्स ट्विटर शेयर किया है। इस मीम्स को तीन पैनल में डिवाइड किया गया है। इसमें एक पैनल में ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, दूसरे पैनल में विवेक ओबेरॉय और तीसरे पैनल में अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ है। कई बॉलीवुड हस्तियों सहित आम लोगों ने भी इस मीम्स के चलते विवेक ओबेरॉय की अलोचना की है।

विवेक ओबेरॉय ने काफी आलोचना होने के बाद एक माफी के साथ ट्वीट को डिलीट कर दिया। विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Aishwarya Rai Meme) के विवादों में फंसने पर एक्टर की आने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के डायरेक्टर उमंग कुमार ने इसे मजाक बताया है और कहा कि किसी को ये फनी लगता है तो किसी को नहीं फनी नहीं लगता है।

उमंग कुमार बोले कोई बड़ी बात नहीं

उमंग कुमार (Omung Kumar Interview) ने जूमटीवी. कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा,’डिलीट कर दिया, माफी मांग लिया, गलती से हो गया। यह एक मजाक था। यह सब गलत तरीके से हुआ। कई बार इसे फनी सोचेंगे और आप इसे शेयर करना चाहेंगे लेकिन किसी को फनी लगता है तो किसी नहीं लगता है। लोगों ने इसे गलत कहा और उन्होंने डिलीट कर दिया। सॉरी बोल रहा है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हो गया, हो गया। लोगों मीम देखा तो खुश हुए, अगर कोई इसे ऑबजेक्ट करता है तो गलत लगता है।’

विवेक ओबेरॉय को 16 साल बाद भी है सलमान खान से माफी मिलने का इंतजार

यहां देखिए फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के डायरेक्टर उमंग कुमार का इंटरव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply