लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल (Lok Sabha Elections 2019 Exit Poll) के बहाने विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया और फिर अभिनेता सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। हर ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। मामले के तूल पकड़ते ही महाराष्ट्र महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया और अब आयोग अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में विवेक ओबेरॉय के खिलाफ राज्य महिला आयोग के पास कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद आयोग अब अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वहीं सोनम कपूर, ज्वाला गुट्टा सहित कई सेलेब्स ने अभिनेता के इस ट्वीट की निंदा की है। सोशल मीडिया पर अभिनेता से माफी की मांग की जा रही है। हालांकि एक्टर ने अभी तक अपना विवादित ट्वीट डिलीट नहीं किया है और न ही इस बारे में उनकी ओर से कोई सफाई आई है।
विवेक ओबेरॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बायोपिक फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है। इससे पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई। ओमंग कुमार ने इसका निर्देशन किया है और सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं। विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, दर्शन कुमार और अंजन श्रीवास्तव मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
देखिए विवेक ओबेरॉय का विवादित ट्वीट…
एनसीपी ने की विवेक ओबेरॉय को गिरफ्तार करने की मांग
यहां देखिए फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के डायरेक्टर उमंग कुमार का इंटरव्यू…