एग्जिट पोल के बहाने विवेक ओबेरॉय ने उड़ाया ऐश्वर्या राय का मजाक, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं एक्टर

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019 Exit Poll) के लिए वोटिंग हो चुकी है। 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। एग्जिट पोल्स के बहाने अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Vivek Oberoi Aishwarya Rai Bachchan) का मजाक उड़ाया है।

विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर उड़ाया ऐश्वर्या राय बच्चन का मजाक। (फोटो- ट्वि्टर)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019 Exit Poll) के सातों चरण का मतदान हो चुका है। देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी, इसकी अनुमानित झलकियां दिखलाने के लिए तमाम न्यूज चैनल रविवार शाम से ही एग्जिट पोल पेश कर रहे हैं। अधिकतर एग्जिट पोल्स एक बार फिर मोदी सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड जगत में भी इन एग्जिट पोल्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है और इसी चर्चा के केंद्र में अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी हैं। कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट कर एग्जिट पोल के बहाने ऐश्वर्या राय बच्चन (Vivek Oberoi Aishwarya Rai Bachchan) का मजाक उड़ाया है।

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Tweet) ने लोकसभा चुनाव से जोड़कर मजाकिया अंदाज में बने एक कोलाज को ट्विटर पर शेयर किया है, इसमें पहले तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन सलमान खान के साथ दिख रही हैं। उसमें कैप्शन लिखा है, ‘ओपिनियन पोल।’ दूसरी तस्वीर में वह खुद ऐश्वर्या राय के साथ दिख रहे हैं, उसके कैप्शन में लिखा है, ‘एग्जिट पोल।’ तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ हैं और फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘रिजल्ट।’ कोलाज को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘क्रिएटिव, यहां कोई राजनीति नहीं। बस जिंदगी।’

देखिए विवेक ओबेरॉय का ट्वीट…

विवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट के बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स उन्हें ट्वीट डिलीट करने के लिए कह रहे हैं। बताते चलें कि उनकी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 24 मई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है।

ट्विटर यूजर्स ने जाहिर की नाराजगी…

विवेक ओबेरॉय को 16 साल बाद भी है सलमान खान से माफी मिलने का इंतजार

यहां देखिए फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के डायरेक्टर उमंग कुमार का इंटरव्यू…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।