बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या की और सोमवार को मुंबई के वीले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर उनके करीबी के मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत ने अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज श्रद्धा कपूर, कृति सनोन, और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने और सुशांत के करियर बर्बाद होने का जिक्र किया है और कहा हैं कि फिल्म इंडस्ट्री को आत्मनिरिक्षण की जरुरत है।
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने ट्वीट कर लिखा, ”सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होना मार्मिक था। काश मैं अपना पर्सनल अनुभव उनसे शेयर कर पाता और उनका दर्द कम कर पाता। आज श्मशान घाट में इसके पिता के आंखों में असहनीय पीड़ा दिख रही थी। हमारी इंडस्ट्री जो अपने को एक परिवार कहती है, उसे आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।”
#RIPSushantSinghRajput 🙏 pic.twitter.com/gttlJHY3r3
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 15, 2020
आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे। उनके कई सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री उन्हें अपना नहीं रही थी। अवार्ड्स शो या किसी रियलिटी शो में उनका मजाक उड़ाया जाता था। उन्हें कई बड़ी बैनर ने बैन किया था। बॉलीवुड का कोई भी प्रोड्यूसर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। जिसके वजह से वे काफी परेशान रहते है।
सुशांत के फिल्मों की बात करे तो, उन्होंने 2013 में ‘कोई पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए। उसके बाद ‘पीके’, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राब्ता’, ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’, ‘केदारनाथ’,’ सोनचिड़िया’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने की खबर मिली है।
कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर कहा, ‘ये सुसाइड नहीं, प्लांड मर्डर है!’
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: