Wajid Khan RIP: वाजिद खान का पुराना वीडियो अस्पताल से हुआ वायरल, सलमान खान का गाना गाते आए नजर

Wajid Khan Death: मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) ने आज सुवर्णा अस्पताल (Suvarna Hospital) में आखरी सांस ली। उनके देहांत के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान खान का गाना 'हुड हुड दबंग गाते नजर आ रहे है।

वाजिद खान की तस्वीर

Wajid Khan Death: मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) ने आज सुवर्णा अस्पताल (Suvarna Hospital) में आखरी सांस ली। उनके देहांत के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान खान का गाना ‘हुड हुड दबंग गाते नजर आ रहे है। यह वीडियो अस्पताल में ही बनाई गई थी जब वे बीमारी के चलते एडमिट थे।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है। इस वीडियो पर उनके फैंस उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे है। एक फैन ने यह वीडियो शेयर कर लिखा है कि “वी विल मिस यू सर। वहींदूसरा शख्श लिखता है, यह देखकर बहुत दुःख हुआ… RIP।

वाजिद के भाई साजिद ने PTI से कहा कि मुंबई में चेम्बूर के सुवर्णा अस्पताल में वाजिद ने आखरी सांस। वाजिद को कोरोना हुआ था और उन्हें किडनी की भी समस्या थी। उनकी मौत हार्ट अटैक के वजह से सोमवार की सुबह हुई है।

Wajid Khan funeral: जहां इरफ़ान हुए थे दफन वहीं मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हुए वाजिद खान

साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी फेमस रही है। इन दोनों ने साथ में कई बॉलीवुड के सुपरहिट गाने बनाये है। ज्यादातर दोनों ने सलमान खान की गाने बनाये है। उन्होंने 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त’ से अपना करियर की शुरुवात की थी। उसके बाद साजिद-वाजिद ने मुझसे शादी करोगे, तेरे नाम, पार्टनर, तुमको ना भूल पाएंगे और एक था टाइगर का गाने कंपोज़ किये थे

Wajid Khan Death: वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छाया दुख का लहर, सेलेब्स ने जताया दुख

आपको बता दें, वाजिद ने दू यू वन्ना पार्टनर, सोनी दे नखरे, हुड हुड दबंग, चिंता ता चिता चिता, तुझे अक्सा बीच घुमा दूं और तेरा ही जलवा गानों को अपनी आवाज दी थी।

सलमान खान को वाजिद खान की देहांत का खबर सुन बहुत बड़ा धक्का पहुंचा था। ट्वीट करते हुए सलमान खान ने लिखा- वाजिद के लिए हमेशा प्यार और सम्मान। वाजिद तुम्हारे टैलेंट और शख्सियत के लिए तुम्हें हमेशा याद करूंगा। ढेर सारा प्यार। तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले।

वाजिद को मुंबई के वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में आज ही दफनाया गया जहां बॉलीवुड एक्टर इरफान ख़ान को दफनाया गया था।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: