ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है वॉर, एक्टर ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कही ये बात

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War Box Office Collection) अब तक करीब 309 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म की सफलता से उत्साहित ऋतिक बोले...?

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War Box Office Collection) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म अभी तक 309.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसके साथ ही यह फिल्म ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ इस समय फिल्म की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे हैं। इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्मों (सुपर 30 और वॉर) ने करीब 455 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

ऋतिक रोशन ने इस बारे में कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और मैं खुश इसलिए भी हूं क्योंकि ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के बारे में है। ये एक अच्छी कहानी की असली शक्ति को भी दर्शाता है। ईमानदारी से एक कलाकार के रूप में मैं बहुत खुश हूं कि अब ऐसी कहानियां लिखी जा रही हैं। मैं हकीकत में अपनी फिल्मों की सफलता को एन्जॉय कर रहा हूं।’

‘ये बहुत ही सुखद अहसास है’

ऋतिक रोशन ने आगे कहा, ‘बेशक, ये काफी एक्साइट करने वाला है। एक अभिनेता के रूप में मकसद हमेशा ऐसी फिल्में बनाना होता है, जो जनता का मनोरंजन करें। जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी फिल्म देखते हैं और सराहना करते हैं, तो आपका काम सफल साबित होता है। इसलिए ये एक बहुत ही सुखद अहसास है।’

आनंद कुमार की बायोपिक थी ‘सुपर 30’

बताते चलें कि सुपर 30 फिल्म बिहार के मशहूर शिक्षक आनंद कुमार की बायोपिक थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन शिक्षक के किरदार में थे। फिल्म में ऋतिक ने अपने अभिनय की कला के नए चेहरे से दर्शकों को वाकिफ कराया। ऋतिक ने ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ में के बारे में कहा, ‘मेरे लिए दो फिल्मों का इतने करीब में रिलीज होना काफी अलग बात थी। आनंद कुमार और कबीर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन मुझे दोनों किरदारों को निभाने में बहुत मजा आया और मुझे बहुत खुशी है कि दोनों किरदारों ने बड़े पैमाने पर लोगों के दिलों में जगह बना ली।’

War Movie Review: एक्शन और ड्रामे के कॉकटेल के बीच ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच दिखा जबरदस्त वॉर

देखिए वॉर फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।