ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। उनकी फिल्म वॉर (War Box Office Collection Day 1) ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है। वहीं 2 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy Box Office Collection Day 1) ने पहले दिन 2.60 करोड़ रुपये (हिंदी वर्जन) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
वॉर फिल्म को तमाम फिल्म समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं। सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म को भी औसत से बेहतर बताया गया है। चूंकि चिरंजीवी को दक्षिण भारत में काफी पसंद किया जाता है, लिहाजा उनकी फिल्म ने साउथ इंडिया के कई राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हिंदी में यह फिल्म 1200 स्क्रीन्स में रिलीज की गई।
5350 स्क्रीन्स में रिलीज हुई फिल्म वॉर
बताते चलें कि वॉर फिल्म को वर्ल्डवाइड 5350 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में 4000 स्क्रीन्स और ओवरसीज 1350 स्क्रीन्स में फिल्म को रिलीज किया गया है। इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार कमाई की। फिल्म ने वहां 1,30,682 डॉलर की कमाई की है। इसी के साथ ‘वॉर’ ने ऑस्ट्रेलिया में ‘गल्ली बॉय’, ‘भारत’ और ‘कलंक’ (2019 में रिलीज हुई फिल्में) को पछाड़ दिया है।
2019 की नंबर 1 फिल्म बनी ‘वॉर’
53.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वॉर फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन में भी इस फिल्म ने बाजी मार ली है। अब दूसरे स्थान पर सलमान खान की फिल्म भारत (42.30 करोड़ रुपये) है। इस लिस्ट में ‘मिशन मंगल’ (29.16 करोड़ रुपये) तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर ‘साहो’ (24.40 करोड़ रुपये) और पांचवें नंबर पर ‘कलंक’ (21.60 करोड़ रुपये) है।
War Movie Review: एक्शन और ड्रामे के कॉकटेल के बीच ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच दिखा जबरदस्त वॉर