डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की धमाकेदार एक्शन से भरपूर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का बॉक्स ऑफिस (War Box Office Collection) पर दबदबा कायम है। फिल्म 2 अक्टूबर को 51.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की। फिल्म को अच्छा रिव्यू मिलने के साथ-साथ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इसने हॉलीवुड के हिंदी वर्जन की फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। वॉर ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का दूसरा वीक शुरू हो चुका है।
वॉर (War Film) ने 11वें दिन शनिवार को 10.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसी कमाई के साथ फिल्म ने 244 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुकी है। हालांकि इस फिल्म को द स्काई इज पिंक और जोकर जैसी फिल्मों से सिनेमाघरों में टक्कर मिल रही है। ये दोनों ही फिल्म 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर चल रही हैं। साल 2019 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली दूसरी फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) बन गई है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म इस हफ्ते 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार सकती है।
द स्काई इज पिंक ने दो दिन में कमाए 6.50 करोड़ रुपए
प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की स्टाटर फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink Box Office Collection) का इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इसकी कास्ट भी काफी हाई लेवेल पर प्रमोशन करने में जुटी है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभाव दिखाने में असफल हो गई है। फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला लेकिन डायरेक्टर सोनाली बोस की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के मामले में काफी बाधाओं का सामना कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे 2.50 करोड़ रुपए और दूसरे दिन यानी शनिवार को 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म ने कुल मिलाकर 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
यहां देखिए द स्काई इज पिंक का ट्रेलर…