Prassthanam Song: प्रस्थानम का टाइटल सॉन्ग रिलीज, पहले गाने में दिखी पूरी फिल्म की कहानी

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म प्रस्थानम (Prassthanam Title Song) का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले गाने में सत्ता के संघर्ष की झलक देखने को मिल रही है।

  |     |     |     |   Updated 
Prassthanam Song: प्रस्थानम का टाइटल सॉन्ग रिलीज, पहले गाने में दिखी पूरी फिल्म की कहानी
संजय दत्त प्रस्थानम फिल्म में दबंग नेता के किरदार में नजर आएंगे। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म प्रस्थानम (Prassthanam Movie) का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज के एक दिन बाद मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना (टाइटल सॉन्ग) भी रिलीज कर दिया है। ‘प्रस्थानम सॉन्ग’ (Prassthanam Title Song) में फिल्म की कहानी की पूरी झलक देखने को मिल रही है।

‘जी म्यूजिक कंपनी’ के यूट्यूब अकाउंट से ‘प्रस्थानम सॉन्ग’ को अपलोड किया गया है। यह गाना काफी एनर्जेटिक है। देव नेगी ने इसे गाया है। फरहाद समजी ने इस गीत को लिखा है और उन्होंने ही इसका संगीत तैयार किया है। मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 के निर्देशन का जिम्मा भी फरहाद समजी को दिया गया है।

देखिए प्रस्थानम फिल्म का टाइटल सॉन्ग…

20 सितंबर को रिलीज हो रही है प्रस्थानम फिल्म

बताते चलें कि प्रस्थानम फिल्म (Prassthanam Movie Release Date) 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे भी अहम किरदारों में हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर देवा कट्टा ने इसका निर्देशन किया है। मान्यता दत्त इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। बतौर निर्माता मान्यता की यह पहली फिल्म है।

साल 2010 में रिलीज हुई थी तेलुगू फिल्म प्रस्थानम

संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस (संजय एस दत्त प्रोडक्शंस) के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। यह साल 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक को लेकर इसके फिल्ममेकर्स और फिल्ममेकिंग कंपनी ‘शेमारू एंटरटेनमेंट’ के बीच एक कॉपीराइट विवाद भी सामने आया था, हालांकि आपसी बातचीत से इसे सुलझा लिया गया।

संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को लेकर बयां किया अपना दर्द

देखिए प्रस्थानम फिल्म का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply