जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’

अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) का एक बयान चर्चा में हैं. जब सोनी ने पकिस्तान जाने की बात कही थी.

बॉलीवुड सेलेब्स अपने लुक, स्टाइल से ज्यादा अपने बयानों को लेकर ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते हैं. कब कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री अपने बयान को लेकर चर्चा में आ जाए इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. सोशल मीडिया के इस ज़माने में सेलेब्स के पुराने बयान भी ना जानें कब वायरल हो जाएं. इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) का एक बयान चर्चा में हैं. जब सोनी ने पकिस्तान जाने की बात कही थी.

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) जब ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ का प्रमोशन कर रही थीं तो उन्होंने अपने बयान में पाकिस्तान जाने की बात कही थी. सोनी ने कहा ‘मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के बहुत खिलाफ हूं. मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. सोनी कहती हैं कि जब से कश्मीर से वहां के पंडित चले गए हैं, तबसे कश्मीर बहुत संकुचित विचार का हो गया है.’

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Vineet Kumar Singh: बॉलीवुड में नहीं कोई दोस्त, खाए काफी धक्के और फिर मिला मुकाम

सोनी राजदान (Soni Razdan) ने कहा ‘कश्मीर में अब वो बैलंस वाली बात नहीं रही है. जैसे पाकिस्तान में बैलंस नहीं है, हमारे देश में ये बैलंस कभी भी नहीं खत्म होना चाहिए, हमें पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए. अब देखिए इस समय पाकिस्तान में क्या हुआ, वहां मिला-जुला कल्चर नहीं है, इसलिए वो एक बेहतर देश भी नहीं है. मुझे लगता है दुनिया और देश में एक बैलंस कल्चर रखने के लिए लोगों को मिलजुल कर रहना चहिए. ये हमारे देश भारत की खासियत है कि यहां सभी धर्म के लोग एक-साथ मिलजुल कर रहते हैं.’

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Corona: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात; क्या रुकेगी KBC की शूटिंग

इतना ही नहीं सोनी (Soni Razdan) आगे बताती हैं कि जब भी मैं इस तरह की बातें करती हूं तो लोग मुझे देशद्रोही कहकर पाकिस्तान भेजने की बात शुरू कर देते हैं. इसलिए कभी-कभी मैं ये सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी पाकिस्तान जाकर, वहां खाना भी बहुत अच्छा है. लेकिन मेरी तरह की सोच रखने वाले बहुत लोग हैं, इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कहता है.’

यह भी पढ़ें: Women’s Equality Day: मर्दानी V/S सिंघम… बॉलीवुड मेल और फीमेल कॉप्स किरदारों में अब भी होता है भेदभाव

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.