बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा कई बार देखा गया है कि हर कामयाब सितारे को लोग पूछा करते है और उसकी कदर की जाती है. लेकिन अगर आप कामयाब नहीं है तो लोग आपको भूल जाते हैं. वहीं आज हम आपको अमिताभ बच्चन और कादर खान (Kadar Khan) से जुड़ा एक ऐसे ही किस्से से रुबरु करवाने वाले हैं जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा के जज करण जौहर से लिया पंगा! कहा- आखिर आपको क्या चाहिए?
कादर खान का वीडियो हुआ था वायरल
कादर खान जिन्होंने एक समय में ना सिर्फ कई सुपरहिट फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल भी जीत लिया था. वहीं कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कामयाबी में कहीं ना कहीं कादर खान का हाथ रहा. कदार ने अमिताभ की सुपरहिट फिल्मों जैसे अग्निपथ, शराबी जैसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी थी.दोनों काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे हालांकि बाद में उनके रिश्ते खराब होते चले गए थे. कादर खान ने इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया था.
अमिताभ बच्चन को लेकर की थी बात
इसमें उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन से उनके रिश्ते खराब हुए और कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. साथ ही कादर खान ने बताया था कि राजनीति में जाने के बाद अमिताभ पूरी तरह बदल गए थे. अमिताभ पर सत्ता का ऐसा असर हुआ कि उन्होंने कादर खान को बुरा भला भी कह दिया था. वीडियो में कादर खान कह रहे हैं, ‘मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था. तभी किसी प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिले? मैंने कहा कि कौन सर जी? इस पर वह बोला आप नहीं जानते?
उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वह हमारे सर जी है. मैंने कहा कि वह तो अमित है. सभी ने तब से अमिताभ को सर जी, सर जी बोलना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला. बस यही न बोल पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या कोई अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुमकिन बात है ये. मैं नहीं कर सका ये और इसीलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा. यही वजह है कि मैं उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा. फिर उनकी फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’मैंने आधी लिखी और छोड़ दी. इसके बाद कुछ और फिल्में थीं,
जिनपर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दी.’ देखिए पूरा वीडियो. यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने Baba Ramdev को दी मीडिया के सामने धमकी! कहा- ‘अगर मेरी तीसरी…’
इतना ही नहीं कादर खान ने बताया था कि सांसद बनने के बाद अमिताभ बच्चन का बर्ताव बिल्कुल अलग हो गया था. उन्होंने कहा, ‘अमिताभ के साथ मेरा एक रिश्ता था.वो एमपी बनने गया तो मैं खुश नहीं था क्योंकि सियासत की दुनिया ऐसी है जो इंसान को बदल देती है. जब वो सांसद बनकर आया तो वो मेरा
अमिताभ बच्चन नहीं था.’ कादर खान का अंतिम समय काफी मुश्किलों भरा रहा. साल 2015 में उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उन्हें चलने फिरने में परेशानी होने लगी और वो केवल व्हील चेयर पर ही रहने लगे. जानकारी के मुताबिक उन्हें मेमोरी लॉस की परेशानी भी हो गई थी जिसके चलते उन्हें कुछ याद नहीं रहता था. 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में कादर खान ने अंतिम सांस ली थी. यह भी पढ़ें: Nithya Menen: शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं साउथ की फेमस एक्ट्रेस नित्या मेनन? तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: