विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं. वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते है. इसके अलवा विवेक अग्निहोत्री इंडस्ट्री अपनी बात खुलकर और बेबाक अंदाज में रखने के लिए भी जाने जाते हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. वहीं एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इसी वजह से चर्चा में आए हैं.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने
दरअसल, जबसे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. तबसे एक बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर मुस्लिम पीएम ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच पत्रकार आरपा खानम ने भी ट्विटर पर सवाल किया कि हम भारत में मुस्लिम प्रधानमंत्री के लिए को अपनाने के लिए कब तैयार होंगे. इसपर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी करारा जवाब दिया हैं.यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा के जज करण जौहर से लिया पंगा! कहा- आखिर आपको क्या चाहिए?
विवेक अग्निहोत्री का जवाब
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्विटर पर लिखा-,”जिस दिन सभी मुस्लिम भारत में काफिर शब्द को बैन कर देंगे. इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ बिना शर्त बोलेंगे, प्रतिबद्ध कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है कहेंगे. पहले भारतीय के रूप में खुद को मानेंगे, फिर कुछ भी और उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम कहें.” विवेक अग्निहोत्री के इस जवाब पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा,”मैं भारतीय हूं और मुस्लिम हूं. मैं भारत से प्यार करता हूं और गर्व से कहता हूं ‘मेरा भारत महान’,’भारत माता की जय’, जय हिंद, वंदे मातरम.” दूसरे यूजर ने लिखा,”बहुत अच्छा कहा. हमने एपीजे अब्दुल कलाम को बहुत प्यार किया. हमने तीन खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. दो दशक तक दिलिप कुमार, मीना कुमारी, नरगिस और मधुबाला को दिल से प्यार किया. उस्ताद बिस्मिल्ला खान की बांसुरी हमें हमेशा पसंद आई.”यह भी पढ़ें: HBD: गुलशन कुमार के प्यार ने कर दिया था अनुराधा पौडवाल का करियर खराब, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
“द कश्मीर फाइल्स”
बता दें, विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को डायरेक्ट कर चुके हैं. यह फिल्म इसी साल मार्च में पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया. बॉलीवुड की यह इकलौती फिल्म है जिसने आईएमडीबी की टॉप 5 फेवरेट फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: