क्या आर्यन खान को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर? इस सवाल पर ये था शाहरुख खान का जवाब

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) क्या एक्टर बनेंगे? क्या न्यूकमर के मसीहा कहे जाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे? इन सवालों का किंग खान ने दिया ये जवाब।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस समय विदेश में फिल्ममेकिंग और राइटिंग के कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। आर्यन कैमरे के आगे नहीं बल्कि कैमरे के पीछे रहना चाहते हैं। हां उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जरूर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने उनके बेटे आर्यन को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात कही थी। जब किंग खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मेरे दोस्त बहुत प्यारे हैं। यह उनका अधिकार है।’

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आगे कहा, ‘अगर आर्यन चाहेंगे कि उन्हें एक्टर बनना है तो ये सौभाग्य की बात होगी कि वो इतने बड़े निर्देशक की फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करेंगे। मुझे लगता है कि वो फिल्ममेकर बनना चाहते हैं। आर्यन फिल्ममेकिंग और राइटिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, हालांकि सुहाना जरूर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। आर्यन को अगर फिल्ममेकर बनना है तो उन्हें अभी और 5-6 साल पढ़ाई करनी होगी। हालांकि इसके लिए पढ़ाई ही काफी नहीं होगी उन्हें कोर्स पूरा करने के बाद करण को फिल्मों में असिस्ट करना होगा।’

सुहाना को एक्टिंग सीखने की जरूरत

शाहरुख ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि तुम्हारा बाप एक्टर है तो सेट पर आकर असिस्टेंट डायरेक्टर बन जाओगे। इसी तरह सुहाना को भी अगले 3-4 साल तक एक्टिंग सीखने की जरूरत है अगर वो वाकई में एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो। मैं जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मेरे दोस्त समझते हैं कि मेरे बच्चों को कल से ही एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि उन्हें (आर्यन और सुहाना) अभी ऐसा नहीं करना चाहिए।’

21 दिसंबर को रिलीज हो रही है ‘जीरो’

बताते चलें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जीरो (Zero) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में किंग खान के अलावा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुख्य भूमिका में हैं। आनंद एल. राय फिल्म के निर्देशक हैं। जीरो (Zero) के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है।

देखें ‘जीरो’ का ट्रेलर…

देखें शाहरुख खान के परिवार की तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।