Woh Din Song: फिल्म छिछोरे का नया सॉन्ग लॉन्च, देखकर याद करोगे कॉलेज की लाइफ और फ्रेंडशिप

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे (Chhichhore) का नया सॉन्ग वो दिन (Woh Din Song) लॉन्च हो गया है। यह सॉन्ग आपको अपने कॉलेज के उन बीतों दिनों की याद दिलाता है, जिसमें आप ने अपने दोस्तों के साथ खूब सारी मस्ती और मजे किए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे का नया सॉन्ग वो दिन (Woh Din) लॉन्च हो गया है। यह सॉन्ग आपको अपने कॉलेज के उन बीतों दिनों की याद दिलाता है, जिसमें आप ने अपने दोस्तों के साथ खूब सारी मस्ती और मजे किए हैं। इस सॉन्ग को सुनते ही आप बीते दिनों की खूबसूरत यादों खो जाएंगें। इसे देखकर आपके जहन में भी कॉलेज की यादें ताजा हो जाएंगी। इस सॉन्ग की थीम दोस्ती पर आधारित है, जिसमें कड़वाहट और मीठापन दोनों शामिल है। इस सॉन्ग में कॉलेज लाइफ की उस दोस्ती को दिखाया गया है, जो सबके लिए कॉमन है। यह सॉन्ग डायरेक्ट युवा ऑडियंस से जुड़ाव करता है।

छिछोरे (Chhichhore) के इस नए सॉन्ग में दोस्त बनाने से लेकर ब्रेकअप, क्लास बंक करना और झगड़े में फंसना, सब कुछ दिखाया गया है। ये सॉन्ग यादों का एक खूबसूरत पिटारा है जिससे लगभग हर कोई जुड़ा हुआ महसूस करेगा। इस सॉन्ग को तुषार जोशी ने गाया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है। सॉन्ग में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और वरुण शर्मा सहित कई लोगों की गहरी दोस्ती दिखाई गई है। इस सॉन्ग में श्रद्धा कपूर का सफर लव इंटरेस्ट से लेकर गर्लफ्रेंड तक दिखाया गया है। सॉन्ग वो दिन फिल्म छीछोरे का दूसरा गाना है।

पहला सॉन्ग फिकर नॉट भी सुपरहिट

इस सॉन्ग से पहले फिल्म का पहला गाना फिकर नॉट (Fikar Not Song)लॉन्च हुआ था, जिसके मजेदार और अपबिट म्यूजिक के लिए ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटीक ने इसे काफी सराहा है। आपको बता दें कि छिछोरे एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें कॉलेज के 6 दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जिनका दशकों के बाद रीयूनियन होता है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

नितेश तिवारी का ऐसा था छिछोरे गैंग, डायरेक्टर ने इस तस्वीर के साथ याद की अपनी कॉलेज लाइफ

यहां देखिए, फिल्म का छिछोरे का नया सॉन्ग वो दिन…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।