Women’s Equality Day 2022: बॉलीवुड की ये फिल्में बताती हैं कि आज की महिलाएं, पुरुषों से चार कदम आगे हैं!

आज हम उन फिल्मों की बात करेंगे जिसमें महिलाओं के हक की लड़ाई को दिखाया गया है. जिसे देख कर आप समझ जाते हैं महिलाओं के लिए समानता का अधिकार इतना संघर्ष भरा रहा है.

  |     |     |     |   Published 
Women’s Equality Day 2022: बॉलीवुड की ये फिल्में बताती हैं कि आज की महिलाएं, पुरुषों से चार कदम आगे हैं!

Women’s Equality Day 2022: आज के समय में हमारे देश में महिलाएं, पुरुषों के बराबर हैं और नौकरी से लेकर कंधे से कंधा मिलाकर हर काम शानदार तरीके से कर रही हैं. लेकिन आज के मॉडर्न समय से पहले की बात करें तो महिलाओं ने अपने हक़ के लिए काफी संघर्ष किया है. दुनिया भर में महिलाओं के लिए समानता की लड़ाई काफी लंबी रही है. कुछ महिलाएं अपनी लड़ाई जीत गई तो कुछ आज भी अपनी लड़ाई लड़ रही हैं. ऐसे में आज हम उन फिल्मों की बात करेंगे जिसमें महिलाओं के हक की लड़ाई को दिखाया गया है.जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि महिलाओं के लिए समानता का अधिकार कितना संघर्ष भरा रहा है. साथ ही आज महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं है.

क्वीन

कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ साल 2014 में आए थी. इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक सिंपल सी लड़की अपनी शादी टूटने के बाद खुद को संभालती है और अकेली ट्रिप पर निकल जाती है, बिना किसी रोक टोक के.


इंग्लिश विंग्लिश

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसमें श्रीदेवी का अंदाज भी शानदार रहा साथ ही फिल्म ने काफी अच्छा मैसेज भी दिया. फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे एक घर पर काम करने वाली महिला परिवार में खुद का सम्मान पाने के लिए कोशिशें करती है.


पिंक

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘पिंक’ शारीरिक शोषण की शिकार हो रही महिलाओं को बड़ा मैसेज देती फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तीन लड़कियां एक पार्टी में शारीरिक शोषण की शिकार होती हैं. और लड़कों को सजा दिलाने के लिए लड़ती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में नजर आये थे.


सांड की आंख

साल 2019 में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आई फिल्म ‘सांड की आंख’ ने महिलाओं को काफी अच्छी सिख देने की कोशिश की है. इस फिल्म में आम घर की महिलाएं अपने सपनों को पूरा करती हैं और देश में निशानेबाजी में अपना परचम लहराती है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बूढ़ी महिला का किरदार निभाती है जोकि शूटर दादी के नाम से जानी जाती है.

दंगल

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियां किसी लड़के से कम नहीं होती हैं. इस फिल्म में आमिर खान अपनी दोनों बेटियों को पहलवान बनाने की कोशिश करते है और दुनिया को साबित करते है की लड़कियां लड़कों से चार कदम आगे हैं. ये फिल्म हरियाणवी पहलवान गीता फोगट और बबिता फोगट के जीवन पर आधारित फिल्म है.

यह भी पढ़ें:  आदित्य पंचोली ने खुद पर लगे बलात्कार के आरोप से बचने के लिए खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा…

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply